India-Pak War: पाक के कितने एयरबेस-रडार सेंटर हुए धुआं-धुआं? आ गई पूरी लिस्ट
Last Updated:
भारत के सैन्य बलों ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के पांच एयरबेस के साथ कई ठिकानों को नष्ट कर दिया है. पाकिस्तान के किन एयरबेस को बनाया गया निशाना, जानने के लिए देखें लिस्ट…

पाकिस्तान में सबकुछ धुआं-धुआं.
हाइलाइट्स
- पाकिस्तान को भारतीय सैन्य बलों ने दिया मुंहतोड़ जवाब.
- पाकिस्तान के पांच एयरबेस किए गए पूरी तरह से तबाह.
- राडार सेंटर और कमांड सेंटर को भी किया गया नेस्तनाबूद.
India-Pakistan War: भारत के जवाबी सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान के तमाम सैन्य ठिकाने तबाह कर दिए गए हैं. भारतीय सेना ने चुन-चुन कर उन पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को अपना निशाना बनाया है, जहां से भारत में हमले की नाकाम कोशिश की जा रही थी. भारत की सैन्य कार्रवाई पाकिस्तान के टेक्निकल इंस्टालेशन, कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर्स, राडार साइट्स और हथियार भंडारण केंद्रों को हमले में उड़ा दिया गया है.
भारत ने अपनी सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान के रफीकी, मुरीद, चकलाला, नूरखान और रहमियारखान एयरबेस पर हमला कर पूरी तरह से बर्बाद कर दिया गया है. अब पाकिस्तान चाह कर भी इन एयरबेस का इस्तेमाल भारत के खिलाफ एयर अटैक के लिए नहीं कर सकेगा. पाकिस्तान को सबक सिखाने का दौर यहीं पर खत्म नहीं हुआ. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई टेक्निकल इंस्टालेशन, कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर्स, राडार साइट्स, एम्युनेशन सेंअर को भी पूरी तरह से तबात कर दिया है.
पाकिस्तान के इन ठिकानों को बनाया गया निशाना
भारतीय सेना की इस कार्रवाई को लेकर कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा भारतीय सैन्य ठिकानों को जानबूझ कर निशाना बनाने के बाद भारतीय सशस्द्ध बलों ने त्वरित और सुनियोजित जवाबी हमले किए. इस हमलों में टेक्निकल इंस्टालेशन, कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर्स, राडार साइट्स, हथियार भंडार को चुनकर निशाना बनाया गया. रफीकी मुरीद, चललाल, रहमियारखान, सुकूर और चुनिया स्थिति पाक सैन्य ठिकानों पर एयर लांच्ड सटीक हथियारों और फाइटर से जेट से प्रहार किया गया.
सोफिया कुरैशी ने बतायाकि भारतीय सैन्य बलों ने अपनी कार्रवाई में पसूर स्थित राडार साइट और सियालकोट का एयरबेस भी एम्युनेशन से टारगेट किए गए. इस कार्रवाई के दौरान भारतीय सेना ने मानवीय पहलुओं को ध्यान में रखते हुए यह भी सुनिश्चित किया कि कम से कम कोलैटरल डैमेज हो.
पाकिस्तान की हर गुस्ताखी का करारा जवाब
भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने बीती रात यू कैब ड्रोन, लॉन्ग रेंज वैपन, लॉटिंग एम्युनिशन और लड़ाकू विमानों का उपयोग किया भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. पाकिस्तान यहीं पर नहीं रुका उसने भारत के ऊधमपुर, पठानकोट, आदमपुर, भटिंडा, भुज एयर बेस को भी निशाना बनाने की कोशिश की. पाकिस्तान की इस कोशिश में कुछ उपकरणों और पर्सनल्स को क्षति पहुंची है. पाकिस्तान ने हाई स्पीड मिशाइल से पंजाब के एयर बेस को भी निशाना बनाने की कोशिश की.
इसके अलावा, पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतीपुरा, ऊधमपुर के एयरबेस, हॉस्पिटल और स्कूल परिसरों को भी निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की है. पाकिस्तान के इस गैरजिम्मेदाराना रवैए पर भारतीय सैन्य बलों ने काईवाई करते हुए उसके कई सैन्य ठिकानों को निशाना बना कर बर्बाद कर दिया गया है.
About the Author

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to …और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to … और पढ़ें
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan