Fact Check: ननकाना साहिब पर अटैक, पॉवर ग्रिड फेल… क्या-क्या झूठ फैला रहा पाक

भारत के खिलाफ अपने तमाम हमले नाकाम होता देख पाकिस्तान झूठ के सहारे लोगों पर बरगलाने पर जुट गया है. पाकिस्तान लगातार ही झूठ और गलत खबरें फैलाकर जंग की स्थिति को और भड़काने की कोशिश की है. प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने इन फर्जी दावों को एक-एक करके खंडन किया है, जिससे पाकिस्तान की साजिश सामने आई है.

पीआईबी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही गलत सूचनाओं को समय रहते बेनकाब किया, ताकि आम जनता और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को सही तथ्य मिल सकें.

1. भारतीय सैनिकों के रोने और चौकियां छोड़ने का फर्जी दावा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर करके दावा किया गया कि भारत-पाकिस्तान युद्ध बढ़ने के साथ भारतीय सैनिक रो रहे हैं और अपनी चौकियां छोड़ रहे हैं. पीआईबी ने इस दावे को पूरी तरह फर्जी करार दिया. वीडियो में दिखाए गए लोग दरअसल एक निजी रक्षा कोचिंग संस्थान के छात्र हैं, जो भारतीय सेना में चयनित होने की खुशी में भावुक हो गए थे. यह वीडियो पुराना है, जो किसी भी तरह से मौजूदा तनाव से जुड़ा नहीं है.

2. श्रीनगर एयरपोर्ट के आसपास 10 विस्फोटों का दावा
अल जरीरा ने अपनी एक रिपोर्ट में रॉयटर्स के हवाले से दावा किया कि श्रीनगर हवाई अड्डे के आसपास करीब 10 विस्फोट हुए हैं. पीआईबी ने इस दावे को गलत बताया और स्पष्ट किया कि श्रीनगर हवाई अड्डे पर कोई विस्फोट नहीं हुआ. यह सूचना पूरी तरह से भ्रामक है और तनाव को बढ़ाने के लिए फैलाई गई है.

3. जयपुर एयरपोर्ट पर विस्फोटों की अफवाह
सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया कि जयपुर हवाई अड्डे पर विस्फोटों की आवाज सुनी गई. पीआईबी ने इस दावे को भी खारिज किया और जयपुर के जिला कलेक्टर के बयान का हवाला देते हुए कहा कि जयपुर हवाई अड्डा पूरी तरह सुरक्षित है. यह खबर बेबुनियाद और गुमराह करने वाली है.

4. भारतीय चौकी के नष्ट होने का फर्जी दावा
एक सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि एक भारतीय चौकी को नष्ट कर दिया गया है. पीआईबी ने इस दावे को पूरी तरह से फर्जी बताया और कहा कि यह सूचना सही नहीं है. इस तरह की अफवाहें तनाव को और बढ़ाने के लिए फैलाई जा रही हैं.

5. दिल्ली-मुंबई एयरलाइन रूट पर अस्थायी बंदी का दावा
सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया कि दिल्ली-मुंबई एयरलाइन रूट पर अस्थायी तौर पर सेवाएं बंद कर दी गई हैं. पीआईबी ने इस दावे को भी गलत बताया और स्पष्ट किया कि ऐसी कोई बंदी नहीं है. यह सूचना पूरी तरह से फर्जी है और लोगों को गुमराह करने के लिए फैलाई गई है.

6. ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन हमले का दावा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके दावा किया गया कि भारत ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन हमला किया है. पीआईबी ने इस दावे को पूरी तरह से फर्जी करार दिया और कहा कि ऐसा कोई हमला नहीं हुआ. यह दावा सांप्रदायिक नफरत फैलाने और तनाव को बढ़ाने के लिए किया गया है.

7. भारत के 70% बिजली ग्रिड फेल होने का दावा
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि पाकिस्तान के साइबर अटैक से भारत के 70% बिजली ग्रिड काम करना बंद कर दिए हैं. पीआईबी ने इस दावे को भी खारिज किया और स्पष्ट किया कि भारत का बिजली ग्रिड पूरी तरह से सुरक्षित और काम कर रहा है. यह दावा पूरी तरह से फर्जी और गुमराह करने वाला है.

पीआईबी की ओर से की गई फैक्ट चेकिंग से यह साफ हो गया है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ झूठ और अफवाहों के सहारे जंग लड़ने की सोच रहा है. इन फर्जी दावों का मकसद भारतीय जनता और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करना और तनाव को और बढ़ाना है. पीआईबी ने समय रहते इन साजिशों को बेनकाब किया, जिससे सही जानकारी लोगों तक पहुंची. यह जरूरी है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल सरकारी सूत्रों से ही जानकारी लें.

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *