सैनिकों के लिए 24 घंटे काम करने का लिया प्रण
Kanpur News – सैनिकों के लिए 24 घंटे काम करने का लिया प्रण सैनिकों के लिए 24 घंटे काम करने का लिया प्रण

कानपुर। भारत-पाकिस्तान के बीच जंगी हालात के बीच ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कर्मचारियों ने सैनिकों के लिए जरूरी साजो-सामान बनाने के लिए नियमित काम करने की इच्छा जताई। आर्डिनेंस फैक्ट्री कर्मचारियों के बड़े संगठन भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ ने ऑर्डिनेंस इक्यूपमेंट फैक्ट्री में सातों दिन 24 घंटे उत्पादन के लिए काम करने का सहमति पत्र कानपुर स्थित रक्षा कंपनी ट्रूप कंफर्ट्स लिमिटेड के सीएमडी बाला सुब्रमणियम को दिया। भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ (बीपीएमएस) के संयुक्त मंत्री योगेंद्र सिंह चौहान ने इसका पत्र यूनियन के अध्यक्ष और महामंत्री को भी सौंपा। उन्होंने टीसीएल के सीएमडी को पत्र देकर कहा है कि फैक्ट्री के कर्मचारियों की तरफ से आश्वस्त कराते हैं कि हमारी पराक्रमी सेनाओं को जितने साजो-सामान कि आवश्यकता होगी, उसकी सिर्फ सूचना देते ही दिन रात काम करने के लिए तत्पर रहेंगे।
उन्होंने यूनियन अध्यक्ष और महामंत्री के माध्यम से देश भर के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कर्मचरियों से कहा कि हमें राष्ट्र सेवा का अवसर मिला है। जैसे कि पिछले युद्धों में हमने काम किया है, ठीक वैसे ही हम बिना रुके और थके काम करेंगे। वतन के प्रति हमारी यह जिम्मेदारी है।