पंजाब में अज्ञात प्लेन क्रैश होने के बाद धमाका, हरियाणा के युवक की मौत
Last Updated:
Indo-Pak Tension: हरियाणा के युवक की बटिंडा में मौत हो गई है. युवक प्लेन क्रेश होने के बाद उसके धमाके की चपेट में आगया. 32 साल का युवक रोजी रोटी के लिए पंजाब गया था.

एयरस्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान में टेंशन बढ़ गई है.
हाइलाइट्स
- भारत और पाकिस्तान में लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है.
- भारत ने आतंकी ठिकानों पर की है एयर स्ट्राइक.
- सीमापार से कश्मीर में गोलीबारी की जा रही है.
चरखी दादरी. एयरस्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान में टेंशन बढ़ गई है. इसी बीच बीते रोज बुधवार को पंजाब के बठिंडा के समीप रात को एक अज्ञात प्लेन क्रैश हो गया. इस दौरान हरियाणा के चरखी दादरी के श्रमिक भी इसकी चपेट में आया और उसकी मौत हो गई.
मृतक श्रमिक 32 वर्षीय गोविंद कुछ दिन पहले पंजाब के बठिंडा के समीप गोनियाना मंडी में अनाज लोडिंग का काम करने के लिए गया था. उसके साथ कबीर नगर के चार अन्य लोग भी गए थे जो सुरक्षित हैं. श्रमिक की मौत की सूचना के बाद परिजन शव लेने पंजाब के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं, परिवार में गमगीन माहौल है और सरकार से मदद का भी आह्वान किया है.
दरअसल, चरखी दादरी शहर के वार्ड 12 स्थित कबीर नगर निवासी गोविंद उर्फ गोविंदा गत 13 अप्रैल को पंजाब के बठिंडा के समीप गोनियाना मंडी में अनाज लोडिंग का काम करने के लिए गया था. जहां बीती रात अज्ञात प्लेन क्रैश होने के बाद वह उसके पास गया तो प्लेन में हुए धमाके की चपेट में आ गया. अकालिया कलां गांव के समीप यह घटना पेश आई.
प्लेन क्रैश के बाद देखने गया था गोविंद
अल सुबह परिजनों को सूचना मिली तो वे पंजाब में शव लाने के लिए रवाना हो गए. मृतक की भाभी सुमन देवी, चचेरा भाई विक्की व मंजीत ने बताया कि गोविंद अपने परिवार के चार भतीजे विकास, गोलू, संदीप और अमित के साथ पंजाब गया था जहां प्लेन क्रैश होने के दौरान चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. परिवार के लोग शव को लेने के लिए पंजाब गए हैं. उन्होंने बताया कि गोविंद के दो बच्चे हैं और वह मेहनत-मजदूरी करता था. गोविंद अपने भतीजों के साथ मंडी सीजन में लोडिंग का कार्य कर रहा था और कुछ दिन बाद ही वापिस लौटना था, इसी दौरान हादसा हो गया. परिजनों ने सरकार से मृतक परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग उठाई है.
कुल पांच लोग गए थे पंजाब
चचेरे भाई विक्की ने बताया कि कुल पांच लोग गए थे. सभी ठीक हैं. लेकिन एक शख्स की मौत हो गई है. संदीप, विकास, भालू सहित अन्य लोग सेफ हैं. मृतक की भाभी सुमन देवी ने बताया कि रात को खबर मिली थी कि हादसा हुआ हुआ है और मेरे पति पंजाब गए हैं. गोविंद के दो बच्चे हैं.
About the Author

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from …और पढ़ें
13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from … और पढ़ें
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan