पाक के लाहौर में सुबह-सुबह धमाका, इधर-उधर भागने लगे लोग, कश्मीर में NH बंद

India Operation Sindoor Latest Update: भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में खौफ का माहौल है. भारत के अटैक से बचे आतंकी अब दुबक के छिप गए हैं. पाकिस्तान को कुछ समझ नहीं आ रहा. शहबाज सरकार मामला आगे बढ़ाने से कतरा रही है, जबकि असीम मुनीर की सेना गीदड़भभकी दे रही है. ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान घुटनों पर आ चुका है. शहबाज सरकार कह रही है कि अब अगर भारत कुछ नहीं करेगा तो हम भी कुछ नहीं करेंगे. वहीं, भारत का कहना है कि अगर पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई करता है तो भारत उसे कहीं का नहीं छोड़ेगा. इस बीच सीमा पर भी पाकिस्तानी सेना को सबक सिखाने के लिए भारत ने अपनी कमर कस ली है. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरी दुनिया को अपने मकसद से अवगत कराया. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान दोनों ओर हलचल है. पाकिस्तान में मातम का माहौल है तो भारत में जश्न का. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सरकार ने आज यानी 8 मई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. तो चलिए जानते हैं आज भारत-पाकिस्तान टेंशन और ऑपरेशन सिंदूर पर क्या-क्या लेटेस्ट अपडेट हैं.
India Operation Sindoor Latest Update| India-Pakistan Tension News:
-Pakistan Lahore explosions: पाकिस्तान के लाहौर में ताबड़तोड़ तीन धमाकों की गूंज सुनाई दी है. ये धमाके वाल्टन रोड इलाके में हुए हैं. फिलहाल, इन धमाको में कितने लोगों की मौत हुई है, इसकी जानकारी नहीं आई है. इन इलाकों में पहले से ही पहरेदारी थी. सूत्रों का दावा है कि लाहौर में ड्रोन अटैक किया गया है.
-Pakistan News: पाकिस्तान में फिर से खलबली मची है. पाकिस्तान के लाहौर में बड़ा धमाका हुआ है. लाहौर एयरपोर्ट के पास धमाकों की गूंज सुनी गई है. इसके बाद सायरन की आवाजें भी सुनी गईं. पुलिस अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है. अधिकारियों का कहना है कि वे धमाकों की जगह और उनकी वजह का पता लगा रहे हैं. लाहौर के गोपाल नगर और नसीराबाद इलाकों में वाल्टन एयरपोर्ट के पास वाल्टन रोड पर कई धमाके सुने गए. लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए. लोगों ने धुएं के गुबार देखने की खबर दी है.
-Poonch Attack News: जम्मू-कश्मीर के पूंछ में एलओसी के पास पाकिस्तान लगातार फायरिंग कर रहा है. ऐसे में भारत ने भी जवाब देने का प्लान बना लिया है. जम्मू-कश्मीर नेशनल हाइवे बंद है. स्कूलों को बंद कर दिया गया है. यहां आवाजाही बंद कर दी गई है.
–Operation Sindoor Latest Update: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने में भारत ने फ्रंट लाइन लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया. इसमें राफेल, सुखोई और मिराज ने अपना दम दिखाया. इसके कारण ही आतंकियों की लाश बिछ पाई. भारत ने बिना एलओसी पार किए यह हमला किया था.
-Poonch Attack News: जब से भारत ने ऑपरेशन सिन्दूर अंजाम दिया, तब से एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर तनाव है. उत्तरी कश्मीर में उरी में काफी लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ निकल चुके हैं. उरी में भारतीय सेना और बीएसएफ के सात-सात फायर और आपातकालीन सेवाएं के अमले और स्वास्थ्य सेवाएं के अमले को अलर्ट पर रख दिया गया है.
–Operation Sindoor Latest Update: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद केंद्र सरकार ने आज सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू सहित वरिष्ठ मंत्री मौजूद होंगे. विपक्ष मौजूद रहेगा.
–Operation Sindoor News: कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने की ऑपरेशन सिन्दूर की जबरदस्त तारीफ की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा कि चतुराईपूर्ण ऑपरेशन, ऑपरेशन सिंदूर एक शानदार नाम, जरूरी था ऑपरेशन सिंदूर.
ऑपरेशन सिंदूर में क्या हुआ?
भारत ने पहलगाम अटैक का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर किया. इसके तहत भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को मिसाइलों से तबाह किया. 7 मई की आधी रात को करीब एक बजकर 5 मिनट से डेढ़ बजे के बीच तक भारत ने पाकिस्तान और पीओके में मिसाइलों की बरसात की. भारत के इस अटैक में पाकिस्तान के करीब 70 से अधिक आतंकी मारे गए. हालांकि, पाकिस्तान 26 की संख्या बता रहा है.
Credits To Live Hindustan