Kantara 2 के सेट पर बड़ा हादसा, पानी में बह गया एक्टर, शोक में डूबी पूरी टीम
Last Updated:
ऋषभ शेट्टी स्टारर और निर्देशित फिल्म कांतारा के बारे में तो आप सभी जानते ही हैं जो कि 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म है. और अब इसके सीक्वल की शूटिंग चल रही है. इसी बीच एक दुखद खबर आ रही है कि फिल्म के एक जूनियर आर्टि…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- कांतारा के जूनियर आर्टिस्ट की पानी में बहने से मौत
- कांतारा 2 की शूटिंग सौपर्णिका नदी किनारे हो रही थी
- तभी एक आर्टिस्ट पानी में कूदा और फिर वापस नहीं आया
नई दिल्लीः कांतारा फिल्म तो आपको याद ही होगी जो 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जिसे ऋषभ शेट्टी ने बनाया था. और उसी के सीक्वल की शूटिंग जारी है और इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है. जिस तरह फिल्म ‘कंतारा’ ने दर्शकों को खूब इंप्रेस किया है और उसी तरह बड़ी उम्मीदों के साथ इसके सीक्वल ‘कंतारा 2’ की शूटिंग चल रही है. लेकिन ताजा घटना ने न केवल फिल्म से जुड़े लोगों को बल्कि दर्शकों को भी चौंका दिया है.
कोल्लूर की सौपर्णिका नदी में बहा फिल्म का कलाकार
हाल ही में केरल के युवा अभिनेता कपिल (32) मंगलवार शाम को ‘कंतारा 2’ की शूटिंग खत्म करने के बाद आराम करने के लिए अपने दोस्तों के साथ कर्नाटक के कोल्लूर के पास सौपर्णिका नदी पर गए थे. उन्होंने कैमरों की चकाचौंध से दूर, प्रकृति की जी भर के निहारने का निर्णय लिया. इसलिए वो नदी में उतर गए और ठंडे पानी में तैरने लगे लेकिन अप्रत्याशित रूप से पानी का बहाव तेज हो गया और कपिल पानी में बह गया. आस- पास के लोगों ने नदी में बहते उन्हें देखा और वो सभी लोग स्तब्ध रह गए. देखते ही बचाव प्रयास तुरंत शुरू कर दिए गए लेकिन वे उसे वापस जीवित नहीं कर सके.
हमेशा मुस्कुराते रहते थे कपिल
सेट पर हमेशा मुस्कुराते हुए नजर आने वाले कपिल शूटिंग क्रू के बीच काफी लोकप्रिय रहते थे. उनका गर्मजोशी से स्वागत करने का अंदाज, नैचुरल एक्टिंग और हर सीन को गंभीरता से लेने का रवैया अब सिर्फ यादें बनकर रह गई हैं. ‘कंतारा 2’ फिल्म की टीम पूरी तरह शोक में डूब गई है. निर्देशक, को-स्टार और यूनिट के सदस्य कपिल के परिवार से मिलने गए और तुरंत अस्थायी रूप से फिल्म की शूटिंग रोक दी.
पिछले महीने भी हुआ था हादसा
यह पहली दुखद घटना नहीं है. आपको याद होगा कि कुछ महीने पहले ‘कंतारा 2’ यूनिट के जूनियर कलाकारों को ले जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. अब कपिल की मौत से हम एक बार फिर आंसुओं की हालत में हैं. ऐसी घटनाओं के कारण फिल्म की टीम गंभीर मानसिक तनाव में है.
कोल्लूर पुलिस ने दर्ज किया मामला
कोल्लूर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस दुखद घटना की गहन जांच शुरू कर दी है. शव को बाहर निकालने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जब कपिल के परिवार को इसकी सूचना मिली तो वे रोते हुए अपने बच्चे को देखने के लिए दौड़े. ‘कंतारा 2’ यूनिट उनकी यादों के साथ मौन रही. सिनेमा सिर्फ रील पर दिखने वाले एक्शन और भावनाओं के बारे में नहीं है… फिल्म के हर पल के पीछे कलाकारों का जीवन और भावनाएं छिपी होती हैं. ऐसी ही एक फिल्म की शूटिंग स्थल पर अब कपिल का जाना एक बड़ी त्रासदी हो गई है.
About the Author
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों …और पढ़ें
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों … और पढ़ें
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan