पड़ोसी ने पिता-पुत्र व दादा को पीटा, रिपोर्ट
Kanpur News – पड़ोसी ने पिता-पुत्र व दादा को पीटा, रिपोर्ट पड़ोसी ने पिता-पुत्र व दादा को पीटा, रिपोर्ट
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 7 May 2025 07:37 PM

कानपुर। रायपुरवा में मासूम से मारपीट का विरोध करने पर पड़ोसी ने पिता व दादा से गाली-गलौज कर मारपीट की। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया। खलवा शक्करमिल निवासी चंदन की तहरीर के अनुसार, मंगलवार को घर के बाहर खेल रहा सात वर्षीय बेटा हर्षित रोता हुआ आया। पूछने पर उसने पड़ोसी मनीष के भांजे लकी के पिटाई करने की बात कही। इस पर वह आरोपित के घर शिकायत करने गए, जहां आरोपित समेत मनीष व उसकी पत्नी रागिनी ने गाली-गलौज कर मारपीट की। बीच-बचाव में पिता से भी हाथापाई की। रायपुरवा थाना प्रभारी ने बताया, मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।