चुनाव आयोग पहुंचीं मायावती, तीनों चुनाव आयुक्त के साथ मीटिंग, बात क्या है?

Hindi NewsUP NewsBSP President Mayawati meeting with ECI all three Election commissioners stakeholders engagement drive

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने दिल्ली में चुनाव आयोग के दफ्तर में तीनों चुनाव आयुक्त के साथ बैठक की। बहनजी के नाम से लोकप्रिय मायावती इस तरह की बैठकों में कम जाती हैं।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 6 May 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
चुनाव आयोग पहुंचीं मायावती, तीनों चुनाव आयुक्त के साथ मीटिंग, बात क्या है?

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को नई दिल्ली में निर्वाचन आयोग (इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया) में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार समेत तीनों चुनाव आयुक्तों से मुलाकात की है। बहनजी के नाम से लोकप्रिय चार बार सीएम रह चुकीं मायावती इस समय संसद या विधानसभा की सदस्य नहीं हैं। मायावती आम तौर पर पार्टी के कार्यक्रमों के अलावा इस तरह की बैठकों में नहीं जाती हैं। मायावती का पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और कोषाध्यक्ष श्रीधर के साथ चुनाव आयोग की बैठक में जाना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।

चुनाव आयोग ने इस बैठक को लेकर आधिकारिक बयान जारी करके बताया है कि चुनाव प्रक्रिया के हिस्सेदार लोगों से बातचीत की पहल के तहत चुनाव आयुक्त राष्ट्रीय और प्रांतीय पार्टी का दर्जा प्राप्त राजनीतिक दलों के नेताओं से मिल रहे हैं। आयोग ने कहा है कि इससे सकारात्मक चर्चा का मौका मिल रहा है और इसके जरिए नेशनल और रीजनल पार्टियों के नेता अपनी-अपनी सलाह और चिंता सीधे चुनाव आयोग से साझा कर पा रहे हैं।

आयोग ने बताया है कि इससे पहले 4719 सर्वदलीय बैठकें आयोग आयोजित करवा चुका है। इनमें 40 बैठकें राज्य चुनाव पदाधिकारी, 800 मीटिंग जिला निर्वाचन पदाधिकारी और बाकी उनके नीचे के स्तर के अधिकारियों ने ली है जिसमें राजनीतिक दलों के 28 हजार प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया है।

मायावती की पार्टी बसपा का लोकसभा में अभी कोई सांसद नहीं है। राज्यसभा में एक सांसद हैं जबकि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब की विधानसभा में एक-एक कुल तीन विधायक हैं।

www.livehindustan.com