एक और स्पेशल ट्रेन गोविंदपुरी होकर चलेगी
Kanpur News – एक और स्पेशल ट्रेन गोविंदपुरी होकर चलेगी एक और स्पेशल ट्रेन गोविंदपुरी होकर चलेगी एक और स्पेशल ट्रेन गोविंदपुरी होकर चलेगी
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 6 May 2025 08:29 PM

कानपुर। रेल प्रशासन ने नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग के मद्देनजर एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 11 मई से 10 जुलाई तक चलेगी। दिल्ली से भागलपुर चलने वाली द्वि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन गोविंदपुरी होकर गुजरेगी। इसमें सफर करने वाले यात्री बुधवार से रिजर्वेशन करा सकेंगे। ये रहा शेड्यूल – 04068 स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से 11 मई से 9 जुलाई तक हर रविवार, बुधवार चलेगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से 14:00 बजे चलकर उसी दिन गोविंदपुरी 20:35 बजे आएगी। पांच मिनट बाद चलकर दूसरे दिन 13:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी। – 04067 स्पेशल ट्रेन भागलपुर से हर सोमवार, गुरुवार को 12 मई से 10 जुलाई तक चलेगी।
भागलपुर से 14:30 बजे चलकर दूसरे दिन 7:10 बजे गोविंदपुरी आएगी। दस मिनट बाद रुककर उसी दिन 14:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।