नाइट सूट में पहुंच गए पेपर देने, चप्पल भी घर छोड़ आए.. NEET रिजल्ट कब आएगा?

Written by:

Last Updated:

NEET UG 2025: कल देशभर के 5 हजार से ज्यादा सेंटर्स पर नीट यूजी परीक्षा आयोजित की गई थी. इस साल 20 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने नीट यूजी परीक्षा दी थी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने नीट यूजी रिजल्ट 2025 पर …और पढ़ें

नाइट सूट में पहुंच गए पेपर देने, चप्पल भी घर छोड़ आए.. NEET रिजल्ट कब आएगा?

NEET UG 2025 Result: नीट यूजी रिजल्ट जून में आने की संभावना है

हाइलाइट्स

  • नीट यूजी 2025 में 20 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल हुए.
  • नीट यूजी रिजल्ट 14 जून 2025 तक जारी होने की संभावना.
  • कई परीक्षार्थी नाइट सूट में ही परीक्षा देने पहुंचे.

नई दिल्ली (NEET UG 2025 Result). नीट यूजी देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं की लिस्ट में शामिल है. इस साल 20 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने नीट यूजी यानी मेडिकल प्रवेश परीक्षा दी थी. नीट यूजी 2025 रिजल्ट से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं. नीट यूजी में होने वाली गड़बड़ियों को रोकने के लिए काफी सख्त इंतजाम किए गए थे. इसके लिए ड्रेस कोड भी निर्धारित किया गया था.

नीट यूजी 2024 परीक्षा में हुई कंट्रोवर्सी से सबक लेते हुए एनटीए ने इस बार काफी स्ट्रिक्ट गाइडलाइंस जारी की थीं. नीट यूजी 2025 के हर परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों की तलाशी ली गई थी. कई कैंडिडेट्स को ड्रेस कोड फॉलो नहीं करने की वजह से परीक्षा केंद्र से बाहर भी कर दिया गया. वहीं, कुछ उम्मीदवार किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए घर के कपड़ों में ही परीक्षा देने पहुंच गए. आप भी देखिए नीट यूजी परीक्षा केंद्र की एक वायरल फोटो.

NEET UG 2025 Guidelines: नाइट सूट में पहुंचे परीक्षार्थी
विभिन्न मीडिया साइट्स पर नीट यूजी परीक्षा केंद्र के बाहर लाइन में लगे कैंडिडेट्स की एक फोटो शेयर की जा रही है. यह फोटो रायपुर के किसी परीक्षा केंद्र की बताई जा रही है. इसमें ज्यादातर उम्मीदवार नाइट सूट में नजर आ रहे हैं. दरअसल, नीट यूजी परीक्षा गाइडलाइंस में काफी सख्त निर्देश दिए गए थे. इसी से त्रस्त होकर कैंडिडेट्स घर के कपड़ों और उसमें भी टीशर्ट और पायजामे में ही परीक्षा देने पहुंच गए. इनमें से कई ने तो पैरों में चप्पल तक नहीं पहनी.

NEET UG Exam Center

NEET UG Exam Center: नीट यूजी ड्रेस कोड में लगे प्रतिबंध की वजह से स्टूडेंट्स ऐसे ही पहुंच गए

यह भी पढ़ें- अंजीर वेज है या नॉन वेज? NEET में पूछा गया सवाल, क्या आप जानते हैं जवाब?

NEET UG Result 2025: नीट यूजी रिजल्ट 2025 कब आएगा?
नीट यूजी 2025 परीक्षा में शामिल हुए 20 लाख से ज्यादा उम्मीदवार अब रिजल्ट पर अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के इन्फॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार, नीट यूजी रिजल्ट 14 जून 2025 तक जारी होने की संभावना है. हालांकि पिछले साल का ट्रेंड देखें तो नीट यूजी रिजल्ट तय डेट से कुछ दिन पहले भी घोषित किया जा सकता है. नीट यूजी 2025 रिजल्ट से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

नीट यूजी रिजल्ट 2025 से पहले मेडिकल प्रवेश परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी की जाएगी. इस पर दर्ज आपत्ति के आधार पर फाइनल आंसर की तैयार होगी और फिर रिजल्ट आएगा.

homecareer

नाइट सूट में पहुंच गए पेपर देने, चप्पल भी घर छोड़ आए.. NEET रिजल्ट कब आएगा?

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *