खाते वक्त आपका भी बच्चा मुंह से निकालता है ‘बबल्स’, जानें यह उसकी सेहत के लिए अच्छा है या बुरा?

Baby Mouth Bubbles Good or Bad: क्या आपका छोटा बच्चा कुछ खाते या दूध पीते समय मुंह से झाग या बुलबुले (Bubbles) निकालता है. अगर हां, तो आप अकेले नहीं हैं, कई मम्मी-पापा इससे देखकर डर जाते हैं कि कहीं यह किसी बीमारी का लक्षण तो नहीं. उनके मन में कई सवाल उठने लगते हैं, जैसे क्या बच्चा दूध निगल नहीं पा रहा, क्या उसे सांस लेने में कोई दिक्कत हो रही है.

आपके इन्हीं सवालों का जवाब जानने चलिए  जानते हैं बच्चे के मुंह से बबल्स निकलना सामान्य है या नहीं. किन हालातों में आपको सतर्क हो जाना चाहिए और किस तरह की देखभाल से आप इस समस्या से बच सकते हैं.

ये ‘बबल्स’ होते क्यों हैं

छोटे बच्चों का मुंह और पाचन तंत्र जब पूरी तरह विकसित नहीं होता है, तब  खाने या दूध पीने के दौरान अगर हवा अंदर चली जाए तो वो मुंह से बुलबुले (Foam) बनकर बाहर आ सकती है. कई बार बच्चा खाने के साथ खेलने लगता है और हवा अंदर जाती है. कुछ बच्चे दूध या पानी पीते समय मुंह से ‘बबल्स’ बनाते हैं, जैसे खेल रहे हों.

यह भी पढ़ें :दूध पीते ही सो क्यों जाते हैं छोटे बच्चे? मेडिकल साइंस से जानिए वजह

बच्चों के मुंह से बबल्स बनना नॉर्मल है या नहीं

पेडियाट्रिक एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर बच्चा एक्टिव है, अच्छी नींद ले रहा है, उसका वजन सही तरह बढ़ रहा है और बुखार, उल्टी या डायरिया जैसी समस्याएं नहीं है तो ऐसा होना नॉर्मल है.  ये अक्सर Oral Motor Development का हिस्सा होता है. लेकिन अगर बच्चा बबल्स के साथ बार-बार खांसता है, उसे दूध निगलने में दिक्कत हो रही है, मुंह से लगातार झाग निकल रहा है, बच्चे का रंग नीला पड़ रहा है या सांस फूल रही है तो यह चिंता की बात है. ऐसे में डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें.

इन बातों का रखें ध्यान

बहुत तेजी से खाना देने पर बच्चा हवा निगल सकता है.

हर फीडिंग के बाद बच्चे को डकार दिलाना जरूरी है.

लेटे हुए बच्चे को खिलाना बबल्स और चोकिंग का कारण बन सकता है.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator