छात्रा की एडिट फोटो वायरल करने की धमकी दे मांगी रकम, गिरफ्तार

Kanpur News – कल्याणपुर संवददाता कल्याणपुर में बीपीएड छात्रा का फोटो एडिट कर शातिरों ने उसे वायरल करने

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 5 May 2025 05:49 AM
share Share
Follow Us on
छात्रा की एडिट फोटो वायरल करने की धमकी दे मांगी रकम, गिरफ्तार

कल्याणपुर में बीपीएड छात्रा का फोटो एडिट कर शातिरों ने उसे वायरल करने की धमकी दे, छात्रा के पिता से 50 हजार रुपये की मांग की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिने ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। काकादेव के नवीन नगर निवासी छात्रा के मुताबिक डेढ़ माह पहले सोशल मीडिया पर पड़ी उनकी फोटो को एडिट कर उनके पिता के मोबाइल पर किसी अज्ञात युवक ने भेज दी। युवक उन अश्लील फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर इस बदनाम करने की धमकी देते हुए उनके पिता से 50 हजार रुपयों की मांग करने लगा। जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की थी।

कल्याणपुर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से साउथ दिल्ली बदरपुर लालकुआं विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी विनोद कुमार गौतम को गिरफ्तार किया है। कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित लगातार नंबर व लोकेशन बदल रहा था। शनिवार को आरोपित के घर के पास से उसे गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया।