नवाबगंज में खिलौने की दुकान में लगी आग, मकान मालिक की मौत
Kanpur News – नवाबगंज में खिलौने की दुकान में लगी आग, मकान मालिक की मौत नवाबगंज में खिलौने की दुकान में लगी आग, मकान मालिक की मौत

कानपुर। नवाबगंज में एक खिलौने की दुकान में रविवार की भोर शार्ट सर्किट से आग लग गई। लपटें उठने से दुकान के ऊपर के हिस्से में मौजूद मकान मालिक का परिवार फंस गया। तत्काल उन्होंने पुलिस और दमकल को सूचना दी। साथ ही ऊपर मकान में मौजूद परिवार के चार सदस्यों ने छज्जे के सहारे पड़ोसी के मकान के रास्ते नीचे उतरकर अपनी जान बढ़ाई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने दो दमकल की मदद से करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जांच के बाद जानकारी हुई कि दुकान के पीछे के हिस्से में कमरे में सो रहे 85 वर्षीय मकान मालिक जय प्रकाश गुप्ता की दम घुटने से मौत हो गई।
नवाबगंज स्थित श्याम लाल मिष्ठान भंडार के मालिक जय प्रकाश गुप्ता का सर्राफ मार्केट में तीन मंजिला मकान है। इसमें मनोज जैन की कपड़े की दुकान और दूसरी में अजीत वर्मा की खिलौने की दुकान किराये पर हैं। रविवार भोर करीब साढ़े तीन बजे मकान में स्थित कान्हा टॉयज में शार्ट सर्किट से आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। दमकल के पहुंचने से पहले परिवार ने पड़ोसियों संग मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। हालांकि, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। मकान में परिवार के फंसे होने की सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा समेत कर्नलगंज और लाटूश रोड फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने इलाके की बिजली की सप्लाई बंद कराने के बाद दुकान का शटर तोड़कर आग बुझाना शुरू किया। करीब ड़ेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक दुकान का करीब चार लाख का माल राख हो गया। इसके बाद दमकल कर्मियों ने दुकान के पीछे के हिस्से में बने कमरे में जाकर देखा तो जय प्रकाश अपने बिस्तर में बेसुध पड़े थे। तत्काल परिवार उन्हें हैलट अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कर्नलगंज फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लगी थी। हालांकि, आग से मकान में धुआं भरने से वृद्ध की मौत हुई है। पीड़ित परिवार ने बताया कि आग लगने की वजह से मकान में धुआं भर गया। इस दौरान प्रथम तल में सो रही जय प्रकाश गुप्ता की बहू रेशम गुप्ता उनके बेटे आयुष और अर्चना गुप्ता व उनके बेटे तुषार को जब सास लेने में दिक्कत होने लगी। उन लोगों ने छज्जे से बाहर निकल कर देखा तो दुकान में आग लगी हुई थी। इसके बाद उन लोगों ने मकान से बाहर निकलने के प्रयास किया। लेकिन, सीढ़ियों और मकान के मेन गेट में लपटें निकलने की वजह से वह मकान में ही फंस गए। इसके बाद परिवार ने छज्जे के सहारे बाहर निकल कर पड़ोसी अनिल रावत के मकान से होकर बाहर निकल कर अपने जान बचाई।