पंजाब से 2 जासूस गिरफ्तार, सैन्य छावनियों की रेकी कर रहे थे पलक और सूरज
Last Updated:
India Pakistan Tension Latest News : पंजाब पुलिस ने अमृतसर से पलक शेर मसीह और सूरज मसीह को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वे सेना और वायु सेना की संवेदनशील जानकारी लीक कर रहे थे.

पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में पलक शेर मसीह और सूरज मसीह को गिरफ्तार किया.
हाइलाइट्स
- पंजाब में 2 पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार.
- आरोपियों का नाम पलक शेर मसीह और सूरज मसीह है.
- सेना और वायु सेना की जानकारी लीक कर रहे थे.
पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में अमृतसर से दो भारतीयों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान पलक शेर मसीह और सूरज मसीह के रूप में की गई है. आरोप है कि ये दोनों अमृतसर में सेना छावनी क्षेत्रों और वायु सेना ठिकानों की संवेदनशील जानकारी और तस्वीरें पाकिस्तान को लीक कर रहे थे.
अमृतसर ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई में सामने आया है कि इन जासूसों के संपर्क पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों से हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू उर्फ हैप्पी के माध्यम से स्थापित हुए थे. हरप्रीत इस समय अमृतसर सेंट्रल जेल में बंद है और पहले से ही गंभीर मामलों में आरोपी है.
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुरुआती जांच में कई अहम सुराग मिले हैं और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.
राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौते की कोई जगह नहीं
पंजाब पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि वह भारतीय सेना और सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़ी है और राष्ट्रीय हितों की रक्षा के अपने कर्तव्य में पूरी तरह अडिग है. किसी भी व्यक्ति या संगठन द्वारा देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह गिरफ्तारी ऐसे समय पर हुई है जब देश की सीमाओं पर सुरक्षा पहले से ही संवेदनशील बनी हुई है. मामले की जांच तेज़ी से की जा रही है और खुफिया एजेंसियां भी इस नेटवर्क को खंगालने में जुटी हैं.
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan