‘CRPF से मंजूरी लेकर की पाकिस्तानी से शादी’ अब नौकरी गई तो क्या बोला?
Last Updated:
CRPF Jawan Marriage to Pakistani Girl: सेवा से बर्खास्त सीआरपीएफ के जवान का बयान आया है. उन्होंने दावा किया है कि हेडक्वार्टर से परमिशन के बाद ही मैंने पाकिस्तानी नागरिक से शादी की थी. मैंने प्रोपर चैनेल के जरि…और पढ़ें

पाकिस्तानी लड़की से शादी की वजह से बर्खास्त सीआरपीएफ के जवान ने क्या कहा?
‘मैंने सभी चैनल फॉलो किए थे. सारे कागजात और डॉक्यूमेंट देने के बाद ही मैंने पाकिस्तानी लड़की से शादी की थी. मुझे मीडिया के जरिए पता चला कि सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है, उसके बाद ही कागज मिली. मैं कसम खाता हूं कोर्ट में चैलेंज करुंगा…’
ये कहना है सीआरपीएफ द्वारा बर्खास्त किए गए कश्मीरी नागरिक मुनीर अहमद का. दरअसल, उनको सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. उनको पाकिस्तानी महिला से अपनी शादी की बात छिपाने के आरोप लगा है. हालांकि, उन्होंने आरोपों का खंडन किया है.
अहमद का कहना है, ‘मैंने 31 दिसंबर, 2022 को पाकिस्तानी नागरिक से शादी करने की जानकारी पत्र भेजकर मुख्यालय को जानकारी दी थी. मुझे पासपोर्ट, विवाह कार्ड और हलफनामे की प्रतियां संलग्न करने जैसी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कहा गया. मैंने अपना हलफनामा और अपने माता-पिता, सरपंच और जिला विकास परिषद के सदस्य के हलफनामे भी जमा कराए थे. मुझे शादी के लिए 30 अप्रैल, 2024 को मुख्यालय से मंजूरी मिली.’
मुनिर ने कहा कि पिछले साल मुख्यालय से अनुमति मिलने के लगभग एक महीने बाद अपनी शादी की थी. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार उन्होंने कहा, ‘मुझे शुरुआत में मीडिया रिपोर्टों के ज़रिए अपनी बर्खास्तगी के बारे में पता चला. मुझे कुछ ही समय बाद सीआरपीएफ़ से एक पत्र मिला जिसमें मुझे बर्खास्तगी के बारे में बताया गया. यह मेरे और मेरे परिवार के लिए एक झटका था क्योंकि मैंने मुख्यालय से एक पाकिस्तानी महिला से शादी करने की अनुमति मांगी थी. मुझे अनुमति मिल गई थी.
अहमद अप्रैल 2017 में सीआरपीएफ में शामिल हुए थे. वह अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ की 41वीं बटालियन में तैनात थे. बर्खास्त सिपाही ने अपनी बर्खास्तगी को अदालत में चुनौती देने की कसम खाई है. उन्होंने कहा कि मुझे न्याय मिलने का पूरा भरोसा है. एक दिन पहले सीआरपीएफ ने अहमद को पाकिस्तानी महिला मीनल खान के साथ अपनी शादी को ‘छिपाने’ और वीजा की वैधता के बाद भी उसे जानबूझकर शरण देने के आरोप में बर्खास्त कर दिया था. मुख्यालय ने कहा था कि उसकी हरकतें राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं.
जम्मू के घरोटा इलाके के रहने वाले अहमद ने मई 2024 में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मीनल खान से शादी की थी. दोनों ने 24 मई, 2024 को वीडियो कॉल के ज़रिए निकाह किया था. खान 28 फरवरी को वाघा-अटारी सीमा के माध्यम से भारत पहुंची थी. उसका अल्पकालिक वीजा 22 मार्च को समाप्त हुआ था.
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan