LoC पर लगातार गोलीबारी क्यों कर रहा पाकिस्तान? पहलगाम हमले के बाद एक नई साजिश

Reported by:
Written by:

Last Updated:

Pahalgam Attack India Pakistan Tension : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने 10वें दिन भी गोलीबारी की. कुपवाड़ा में आठ दिनों में पांच बार सीजफायर उल्लंघन हुआ. एलओसी पर बार-बार गोलीबारी के …और पढ़ें

LoC पर लगातार गोलीबारी क्यों कर रहा पाकिस्तान? पहलगाम हमले के बाद एक नई साजिश

पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान एलओसी पर तनाव चरम पर है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • पाकिस्तान ने 10वें दिन भी एलओसी पर गोलीबारी की.
  • कुपवाड़ा में आठ दिनों में पांच बार सीजफायर उल्लंघन.
  • कश्मीर में बर्फ पिघलने से घुसपैठ की कोशिशें बढ़ीं.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला करवाने के बाद भी पाकिस्तान अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तानी सेना ने लगातार 10वीं दिन भारत से सटी नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की. इसमें खास बात यह है कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पिछले आठ दिनों के भीतर पाकिस्तान की ओर से पांच बार सीजफायर उल्लंघन किया गया. शनिवार रात को हुई ताजा गोलीबारी ने एक बार फिर पाकिस्तान के आतंकी मंसूबों को उजागर कर दिया है.

न्यूज़18 इंडिया की टीम ने कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में पहुंचकर पाकिस्तान की साजिश का पर्दाफाश किया है. इस इलाके में पाकिस्तान सेना की ओर से की जा रही गोलीबारी के पीछे एक गहरी साजिश छिपी है. साजिश गोलीबारी की आड़ में आतंकियों की घुसपैठ को अंजाम देने की…

बर्फबारी और घुसपैठ का लिंक
खुफिया सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, यह समय कश्मीर में घुसपैठ के लिए सबसे अनुकूल है क्योंकि वहां अब बर्फ पिघलने लगी है और पहाड़ी रास्ते खुल रहे हैं. यही वजह है कि पाकिस्तान इस मौके का फायदा उठाकर आतंकियों को भारतीय सीमा में भेजने की कोशिश कर रहा है. नौगाम सेक्टर के पीछे स्थित लीपा वैली में लश्कर-ए-तैयबा का एक बड़ा ट्रेनिंग कैंप मौजूद है, जिसे सीधे तौर पर पाकिस्तान सेना का समर्थन प्राप्त है.

पहलगाम हमले से बौखलाया पाकिस्तान
सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के सख्त एक्शन से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. वह किसी भी कीमत पर अपने प्रशिक्षित आतंकियों को भारत में भेजना चाहता है, ताकि घाटी में अस्थिरता फैलाई जा सके. गोलीबारी और सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं इसी साजिश का हिस्सा हैं.

एजेंसियों का मानना है कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान की ये हरकतें और तेज हो सकती हैं. सेना और अन्य सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है.

homenation

LoC पर लगातार गोलीबारी क्यों कर रहा पाकिस्तान? पहलगाम हमले के बाद एक नई साजिश

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *