बार के बाहर नशे में धुत युवती का हंगामा
Kanpur News – कानपुर दक्षिण। गोविंद नगर स्थित बार के बाहर नशे में धुत एक युवती ने जमकर
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 4 May 2025 04:46 AM

गोविंद नगर स्थित बार के बाहर नशे में धुत एक युवती ने जमकर हंगामा किया। युवती को हंगामा करता देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। बार में मौजूद कर्मचारियों ने भी युवती को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी की भी सुनने को तैयार नहीं हुई। हंगामा कर रही युवती सड़क पर उतर आयी, जिसके चलते यातायात भी प्रभावित हो गया। इधर, हंगामे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस भी उसे समझाकर घर भेजने के लिए घंटों प्रयास करती रही, लेकिन नशे में धुत युवती पुलिस से भी भिड़ी रही। बाद में खुद ही स्कूटी से थाने पहुंचने की बात कहकर निकली, लेकिन थाने नहीं पहुंची।
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह का कहना है कि युवती के हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। हंगामा कर रही युवती थाने आने की बात कहकर रास्ते ही कही चली गई।