Bihar Weather: गया और औरंगाबाद में आंधी-बारिश ने कहर बरपाया, नवादा में एक की मौत
बिहार में खराब मौसम की वजह से शनिवार को कई जगहों पर तबाही का मंजर देखने को मिला। गया, नवादा और औरंगाबाद जिले में आंधी की वजह से कई जगहों पर पेड़, छप्पर और बिजली के पोल गिर गए। वज्रपात से एक की मौत हुई।

Bihar Weather Today: बिहार में कुछ जगहों पर शनिवार को खराब मौसम की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। खासकर दक्षिण बिहार के जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और कहीं-कहीं पर वज्रपात भी हुआ। गया और औरंगाबाद जिले में आंधी की वजह से कई जगहों पर पेड़ धराशायी हो गए और टीन-छप्पर उड़ गए। यहां कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई। नवादा जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किशोर और 5 पशुओं की मौत हो गई। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी राज्य में आंधी-बारिश के आसार बने रहेंगे।
गया शहर समेत जिले के अन्य हिस्सों में शनिवार दोपहर को मौसम बिगड़ गया। कई प्रखंडों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी। आमस में तेज आंधी से भारी नुकसान देखने को मिला। झोपड़ियों के करकट हवा में उड़ गए। इमामगंज में भी आंधी-बारिश की वजह से फसल को नुकसान पहुंचा।
औरंगाबाद में बारिश के साथ ओले भी गिरे
वहीं, औरंगाबाद जिले में शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे के बाद मौसम में बदलाव हुआ। आंधी के साथ ही हल्की बारिश हुई। जिले भर में आंधी चली। कुछ जगहों पर छिटपुट तो कुछ जगहों पर तेज बारिश हुई। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर बरवाडीह के समीप एक साथ दो ट्रांसफार्मर गिर गए, जबकि जिले भर में 8 से 10 बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गए। इससे विद्युत व्यवस्था प्रभावित हुई।
जिले के दाउदनगर में बिजली की गड़गड़ाहट और चमक ने लोगों को चौंका दिया। बारिश के दौरान छोटे-छोटे ओले भी गिरे। तेज बरसात की वजह से बाजार, सड़कों और नालियों में पानी भर गया। कई जगहों पर जलनिकासी की दिक्कतें हुईं। गांवों में खुले में रखी गेहूं की भूसी पर बारिश की मार से नुकसान हुआ।
नवादा में ठनका से एक की मौत
नवादा जिले के ज्यूरी गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान अमीरक यादव के 17 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार के रूप में की गई है। सिरदला प्रखंड की खटांगी पंचायत के जोगी ठीका के बनियाडीह गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गौशाला में बंधे पांच पशुओं की मौत हो गई।
www.livehindustan.com