NEET UG के लिए 22.7 लाख रजिस्टर्ड, 5453 परीक्षा केंद्रों पर कल एग्जाम

Reported by:
Written by:

Last Updated:

NEET UG 2025 की परीक्षा कल यानी 4 मई को देशभर के 500 से अधिक शहरों में आयोजित की जाएगी. इसके लिए कड़ी निगरानी की भी व्यवस्था की गई है. परीक्षा के लिए 5453 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

NEET UG के लिए 22.7 लाख रजिस्टर्ड, 5453 परीक्षा केंद्रों पर कल एग्जाम

NEET UG 2025 की परीक्षा कल आयोजित की जा रही है.

NEET UG 2025 Exam: देशभर के लाखों मेडिकल उम्मीदवारों के लिए NEET UG 2025 परीक्षा कल यानी 4 मई को आयोजित की जाएगी. इस बार परीक्षा में 22.7 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है. परीक्षा का आयोजन 500 से अधिक शहरों के कुल 5453 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा.

अधिकांश परीक्षा केंद्र सरकारी या अर्ध-सरकारी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालय परिसरों में बनाए गए हैं, जिससे छात्रों को पहुंच में सुविधा रहे. परीक्षा के सुचारू संचालन को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने व्यापक तैयारियां की हैं.

नीट परीक्षा से पहले सेंटरों पर हुई मॉक ड्रिल
परीक्षा की एक दिन पहले 3 मई को देशभर में सभी परीक्षा केंद्रों पर मॉक ड्रिल कराई गई. इसका उद्देश्य मोबाइल नेटवर्क जैमर सुचारू रूप से काम कर रहे हैं या नहीं, तलाशी (फ्रिस्किंग) के लिए आवश्यक संख्या में स्टाफ उपलब्ध है या नहीं, बायोमेट्रिक सत्यापन की व्यवस्था प्रभावी रूप से काम कर रही है या नहीं, इन सभी को जांचना था.

तीन लेवल पर निगरानी व्यवस्था
परीक्षा के दिन जिला, राज्य और केंद्र स्तर पर निगरानी रखी जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोका जा सके. भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी परीक्षा केंद्रों पर निम्न सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध हों. इनमें निम्नलिखित शामिल है.
शुद्ध पेयजल
निर्बाध बिजली आपूर्ति
पोर्टेबल शौचालय (जहां आवश्यक हो)
प्राथमिक चिकित्सा और एम्बुलेंस की उपलब्धता

अनुचित साधनों पर सख्ती
परीक्षा के दौरान पहले या बाद में अगर कोई उम्मीदवार अनुचित साधनों (Unfair Means) का प्रयोग करते पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. NTA की किसी भी परीक्षा में उसे तीन साल तक भाग लेने से वंचित किया जा सकता है. इसके अलावा, नए कानून Public Examinations (Prevention of Unfair Means) Act, 2024 के तहत आरोपी के खिलाफ कानूनी या आपराधिक कार्यवाही भी संभव है.

ये भी पढ़ें…
सरकारी नौकरी का जैकपॉट! बिना लिखित परीक्षा NMDC Steel में भर्ती, 170000 होगी सैलरी
NEET में रैंक 197, रोजाना की 7–8 घंटे सेल्फ स्टडी, बनाई ऐसी रणनीति, दादा का सपना हुआ साकार

homecareer

NEET UG के लिए 22.7 लाख रजिस्टर्ड, 5453 परीक्षा केंद्रों पर कल एग्जाम

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *