एआई व एमएल से बढ़ी मशीनों की गुणवत्ता, बढ़ रहा उत्पादन

Kanpur News – एआई व एमएल से बढ़ी मशीनों की गुणवत्ता, बढ़ रहा उत्पादन एआई व एमएल से बढ़ी मशीनों की गुणवत्ता, बढ़ रहा उत्पादन

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 2 May 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
एआई व एमएल से बढ़ी मशीनों की गुणवत्ता, बढ़ रहा उत्पादन

कानपुर। पीएसआईटी में डेटा साइंस और एआई/एमएल के जरिए इंडस्ट्री में बदलाव विषय पर व्याख्यान का आयोजन हुआ। इसमें अमेरिका की एसएपी कंपनी के आर्किटेक्ट अमित सक्सेना ने छात्रों, शिक्षकों और शोधकर्ताओं से सीधा संवाद किया। अमित सक्सेना ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) का उपयोग इंडस्ट्री में बड़े बदलाव ला रहे हैं। कंपनियों को अब मशीन खराब होने से पहले इसकी जानकारी मिल जाती है। इससे मशीनों को बड़े नुकसान से बचाने के साथ उत्पादन में नुकसान नहीं होता है। काम की गति बढ़ी है और लागत कम हुआ है। उन्होंने छात्रों को स्मार्ट फैक्ट्री, ऑटोमेशन टूल्स, डिजिटल डेटा और भविष्य की टेक्नोलॉजी के बारे में सामान्य भाषा में जानकारी दी।

कहा, आने वाले समय में उन युवाओं की जरूरत सबसे ज्यादा होगी जो टेक्नोलॉजी को समझते हों और नवाचार आधारित समाधान दे सकें। कार्यक्रम में पीएसआईटी स्टार्टअप एवं इंक्यूबेशन फाउंडेशन और अमित सक्सेना ने एक एमओयू पर हस्ताक्षर भी किया। इस समझौते के तहत पीएसआईटी के छात्रों को एसएपी से जुड़ी तकनीकों की जानकारी मिल सकेगी। संस्थान के ग्रुप निदेशक डॉ. मनमोहन शुक्ला ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ नई तकनीकों से छात्रों को सक्षम बनाया जा रहा है। इस मौके पर डायरेक्टर प्रो. संजीव भल्ला, डॉ. राघवेंद्र सिंह, प्रो. विशाल नागर, प्रो. रघुराज सिंह सूर्यवंशी, डॉ. प्रशांत कुमार मिश्रा, डॉ. मोहित पांडे आदि मौजूद रहे।