स्टार्टअप मीट में लॉन्च किए समर कोर्सेज
Kanpur News – कानपुर में छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन ने तीसरे स्थापना दिवस पर स्टार्टअप मीट का आयोजन किया। डॉ. शिल्पा डी कायस्था ने फाउंडेशन की तीन वर्षों की यात्रा और 50 सफल स्टार्टअप्स के निर्माण की…

कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन (सीएसजेएमआईएफ) ने शुक्रवार को तीसरे स्थापना दिवस पर सेंटर ऑफ एकेडेमिक्स में स्टार्टअप मीट का आयोजन किया। इनोवेशन, उद्यमिता और स्टार्टअप डीन डॉ. शिल्पा डी कायस्था ने फाउंडेशन की तीन वर्षों की यात्रा और उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन ने शून्य से शुरु करके अभी तक 50 सफल स्टार्टअप्स को इन्क्यूबेट कर एक सशक्त इनोवेशन इकोसिस्टम का निर्माण किया है। कुलपति प्रो. विनय पाठक ने भविष्य के लिए फाउंडेशन के विस्तृत विजन को साझा किया। उन्होंने स्टार्टअप फाउंडर्स को नवाचार और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अग्रसर रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
सीएसजेएमआईएफ ने समर कोर्सेज को लॉन्च करने के साथ डिजिटल मार्केटिंग की एक पुस्तक का विमोचन किया। यहां प्रति कुलपति प्रो. एसके अवस्थी, कुलसचिव डॉ. एके यादव, वित्त अधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी, प्रो. आरके द्विवेदी, विवेक मिश्रा, अनिल कुमार त्रिपाठी, शैलेंद्र कुमार यादव, जसवंत यादव आदि रहे।