त्याग से मिलता है सर्वत्र ईश्वर दर्शन
Kanpur News – कानपुर में कृष्ण धाम मंदिर में भक्तमाल कथा के चौथे दिन भक्त शिरोमणि मीरा बाई की भक्ति और समर्पण की कथा सुनाई गई। कथावाचक आचार्य कृष्ण गोपाल सुवेदी ने बताया कि मीरा बाई ने भगवान को अपना सब कुछ समर्पित…
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 2 May 2025 07:47 PM

कानपुर। कृष्ण धाम मंदिर कालपी रोड फजलगंज में चल रही भक्तमाल कथा के चौथे दिन शुक्रवार को भक्त शिरोमणि मीरा बाई की समर्पण और भक्ति की कथा सुनाई। कथावाचक आचार्य कृष्ण गोपाल सुवेदी ने कहा कि मीरा बाई ने भक्तवत्सल भगवान को अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया था। उन्होंने कहा कि हमें मीराबाई के जीवन से निस्वार्थ निश्छल प्रेम-भक्ति, एकनिष्ठ समर्पण और चित्त की शुद्धता जैसे गुण सीखने को मिलते हैं। उन्होंने कहा कि त्याग से सर्वत्र ईश्वर दर्शन मिलता है। यहां आयोजक सुनील कपूर, सपना कपूर, राजीव चतुर्वेदी, गुड़िया चतुर्वेदी, आचार्य प्रमोद तिवारी, पंडित कमल मिश्र आदि मौजूद रहे।