विनर्स क्लब ने खांडेकर एकेडमी को चार विकेट से हराया
Kanpur News – विनर्स क्लब ने खांडेकर एकेडमी को चार विकेट से हराया विनर्स क्लब ने खांडेकर एकेडमी को चार विकेट से हराया

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की केडीएमए क्रिकेट लीग में गुरुवार को पहले मैच में विनर्स क्लब ने खांडेकर क्रिकेट एकेडमी को चार विकेट से मात दी। दूसरे मैच में पीएसी ने ग्रेजुएट क्लब को छह विकेट से हराया। तीसरे मैच में वैदिक यूनियन ने वंडर वुमेंस को सात विकेट से पराजित किया। जाजमऊ स्थित एवरेस्ट मैदान पर खांडेकर क्रिकेट एकेडमी ने 33.5 ओवर में 258 रन बनाए। टीम की ओर से अलमास शौकत ने 131 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। गेंदबाजी में आदित्य दीक्षित ने तीन, विशाल यादव व प्रियांशु रावत ने दो-दो खिलाड़ी को आउट किया। जवाब में विनर्स क्रिकेट क्लब ने 25 ओवर में छह विकेट पर 260 रन बनाकर मैच जीता।
टीम की ओर से रितुराज सिंह ने 123 रन व प्रियांशु रावत ने 104 रन की धमाकेदार पारी खेली। गेंदबाजी में रिषभ राजपूत व अभिषेक को दो-दो सफलता मिली। पीएसी मैदान पर खेले गए मैच में ग्रेजुएट क्लब ने 35 ओवर में छह विकेट पर 289 रन बनाए। टीम की ओर से विनायक सिंह ने 89 रन व देवाशीष ने 49 रन बनाए। गेंदबाजी में आदर्श श्रीवास्तव, व शिवेंद्र को दो-दो सफलता मिली। जवाब में खेलने उतरी पीएसी ने 27.3 ओवर में चार विकेट पर 292 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से संदीप मित्तल ने 135 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। विराट जायसवाल ने 54 रन व मयंक सिंह ने 53 रन बनाए। गेंदबाजी में देवाशीष ने दो विकेट लिया। रामलखन भट्ट मैदान पर खेले गए तीसरे मैच में वंडर वुमेंस ने 30 ओवर में आठ विकेट पर 133 रन बनाए। टीम की ओर से शिबू सिंह पाल ने 56 रन बनाए। गेंदबाजी में विकास पाठक ने तीन, नीरव सचान ने दो विकेट लिया। जवाब में वैदिक यूनियन ने 29.1 ओवर में तीन विकेट पर 137 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से अनंत शर्मा ने 52 रन बनाए।