लव मैरिज, अवैध संबंध और कत्ल, ट्रक ड्राइवर की हत्यारी पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार
Last Updated:
Kurukshetra News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक अप्रैल को यह मर्डर केस सामने आया था. पति का शव फंदे पर लटका मिला था. लेकिन आरोप है कि मारने के बाद उसे फंदे पर लटकाया गया था.

संदीप की पत्नी और दोस्त के बीच अवैध संबंध चल रहे थे.
कुरुक्षेत्र. अपने आशिक के साथ पति की हत्या करने वाली पत्नी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. प्रेमी की भी गिरफ्तारी हुई है. 30 दिन से दोनों फरार चल रहे थे. मामला हरियाणा के कुरुक्षेत्र का है. यहां पर लवमैरिज करने वाली महिला ने अपने पति की आशिक के साथ मिलकर हत्या कर दी थी और फरार हो गई थी.
जानकारी के अनुसार, कुरुक्षेत्र में ट्रक ड्राइवर हत्याकांड हुआ था. आरोपी पत्नी कविता और उसके प्रेमी दीपक निवासी बीड़ पिपली को पुलिस ने अरेस्ट किया है. परिजनों ने कविता, दीपक और लवली पर उनके बेटे की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया था. वारदात के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे. ट्रक ड्राइवर दीपक ने लव कविता से मैरिज की थी.
करनाल के पधाना गांव के रहने वाले नरेश कुमार के मुताबिक, उसका बेटा संदीप कुमार (32) पिपली में ट्रांसपोर्ट पर ट्रक चलाता था. संदीप अपनी पत्नी कविता, बेटे हिमांशु (6) और 3 साल की बेटी पूर्वी के साथ अंसल सिटी, कुरुक्षेत्र में किराए पर रहता था. संदीप अक्सर ट्रक लेकर बाहर रहता था. इस कारण उसकी पत्नी कविता के उसके दोस्त दीपक, निवासी चिट्टा मंदिर, बीड़-पिपली, के साथ अवैध संबंध बन गए थे.
परिजन बोले- गला घोंट कर मारा
परिजनों का आरोप है कि जब संदीप उनके बीच आया तो कविता और दीपक ने अपने साथी लवली के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. बाद में शव को पंखे से लटका दिया गया ताकि किसी को उन पर शक न हो. कविता अपने दोनों बच्चों को दीपक के पिता के पास छोड़ गई थी. शिकायत पर पुलिस ने कविता, दीपक और लवली के खिलाफ BNS की धारा 103(1) और 3(5) के तहत FIR दर्ज की थी.
थाना सदर थानेसर के SHO बलजीत सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया कि संदीप की पत्नी और दोस्त के बीच अवैध संबंध चल रहे थे. इसके बारे में उसने अपने घरवालों को बताया था. इस वजह से संदीप काफी तनाव में चल रहा था, इसलिए उसने फंदा लगा लिया. पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि एक अप्रैल को यह हत्याकांड आया था.
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan