‘या अल्लाह जंग टाल दे!’ दिल्ली में बढ़ी हलचल तो, औकात पर आया पाकिस्तान
Live now
Last Updated:
India-Pakistan Tension LIVE: पहलगाम में हिंदुओं के नरसंहार की तैयारियां पूरी हो ही चुकी है. हालांकि, हमले की तारीख समय का ऐलान नहीं किया गया है. मगर सेना को फ्री-हैंड दे दिया गया है. ऐसा अनुमान जताया जा रहा है …और पढ़ें

भारत-पाकिस्तान के टेंशन के बीच एलओसी पर बढ़ी हलचल.
India-Pakistan Tension LIVE: पहलगाम की घाटी में मारे गए निर्दोष हिंदुओं का चुन-चुन कर बदला लिया जाएगा. आतंकवादी और उनके आकाओं की सफाई की तैयारी चल रही है. पाकिस्तान पर अटैक की तैयारी के लिए दिल्ली में मैराथन बैठक चल रही है. वहीं, भारत के आतंकी हमले के जवाबी कार्रवाई को देखते हुए पाकिस्तान ने सीमा पर अपने फौज की हलचल बढ़ा दी है बल्कि पीएफ ने सीमा पर अपने फाइटर जेट भी दौड़ा रहे हैं. भारत से होकर जाने वाली हवाओं की सरसराहट से भी आधी रात को खौफ से जग जा रहे है. इधर, पाकिस्तानी नेताओं की भी हवा टाइट है. उनको हमले का भय सता रहा है.
भारत के तरफ कार्रवाई को देखते हुए पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं अल्लाह से दुआ करता हूं कि जंग के आसार टाल दे. हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान के पलटवार से इनकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि भारत संग संघर्ष की संभावनाएं समय के साथ बढ़ रही हैं, वे कम नहीं हो रही हैं. हालांकि कई देश इस स्थिति को टालने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत की ओर से कोई उल्लंघन होता है, तो हम जवाबी कार्रवाई करेंगे. हमारा पलटवार भारत के हमले की प्रकृति पर निर्भर करेगा. उनके बयान से साफ दिखता है कि भारत के हमले की तैयारी से पहले पाकिस्तान में क्या माहौल है.
May 1, 2025 08:19 IST
India-Pakistan Tension LIVE Updates: सुरक्षा एजेंसियों को पीएम मोदी की दो जिम्मेदारी
पाकिस्तान-भारत टेंशन लाइव: पाकिस्तान के साथ बढ़ती तल्खियों के बीच पीएम मोदी की ओर से घाटी में तैनात सुरक्षा एजेंसियों को अहम जिम्मेदारी दी है. दरअसल, केंद्र सरकार की केबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया. हाईकमान ने श्रीनगर में तैनात सुरक्षा एजेंसियों को जो दो प्राथमिक कार्य सौंपे हैं, वे इस प्रकार हैं-
– पहला हमलावरों को किसी भी हालत में जिंदा पकड़ना जिससे पहलगाम हमले का सच सामने आ सके. वहीं, दूसरा घाटी में आतंकवादियों के स्थानीय सहयोगियों का सफाया करना है. अब तक जांच में हमलावरों की कुल संख्या का निर्धारण नहीं हो पाया है.
Credits To Live Hindustan