पूर्व छात्र दिखाएं विवि के छात्रों को कामयाबी की राह
Kanpur News – पूर्व छात्र दिखाएं विवि के छात्रों को कामयाबी की राह पूर्व छात्र दिखाएं विवि के छात्रों को कामयाबी की राह

कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में एलुमनाई एसोसिएशन की ओर से एलुमनाई टॉक का आयोजन हुआ। इसका विषय विजन सीएसजेएमयूः रोल ऑफ एलुमनी इन द हॉलिस्टिक डेवलपमेंट ऑफ यूनिवर्सिटी रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने की। कहा, पूर्व छात्र विवि की धरोहर हैं। इसलिए उन्हें सहेज कर रखना चाहिए। वहीं, पूर्व छात्रों को विवि के वर्तमान छात्रों को कामयाबी की राह दिखानी चाहिए। इसके लिए उन्हें नियमित रूप से विवि में कांफ्रेंस, वर्कशॉप या अन्य माध्यमों से जुड़ना होगा। विवि के पूर्व छात्र राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई प्रमुख पदों पर तक पहुंचे हैं। कार्यक्रम में विवि के प्रति कुलपति प्रो.सुधीर कुमार अवस्थी ने कहा कि पूर्व छात्रों को मानवीय मूल्य एवं संस्कारों की सीख देने वाले सेशन आयोजित करने चाहिए।
आगरा विवि के पूर्व कुलपति प्रो. अरविंद दीक्षित ने कहा कि पूर्व छात्रों की कमेटी बनाकर उन्हें दायित्व सौंपे जाएं। डॉ. एएस प्रसाद ने कहा कि वर्तमान में छात्रों की मानसिक स्थिति को देखते हुए हेल्थ एंड वेलनेस कार्य किया जाए। डॉ. इंद्रमोहन रोहतगी ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ कला एवं संस्कृति का समावेश जरूरी है। कार्यक्रम में डॉ. उमेश पॉलीवाल, डॉ. अवध दुबे, डॉ. बीडी पांडेय, सीए अर्जित गुप्ता, सीडीसी निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी ने भी सुझाव दिए। रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव ने पूर्व छात्रों से वर्तमान छात्रों को रोजगार व इंटर्नशिप उपलब्ध कराने में मदद करने की बात कही। इस मौके पर डॉ. सिधांशु राय, डॉ. विवेक सचान, सुशील मिश्रा, डॉ. ओमप्रकाश आनंद, डॉ. एसके अग्रवाल, शुभांक गुप्ता आदि मौजूद रहे।