मलासा में तीन दिन से बिजली आपूर्ति ठप, उमस से लोग परेशान

Kanpur News – मूसानगर,संवाददाता। तेज हवाओं और बूंदाबांदी ने शनिवार रात इलाके में बिजली आपूर्ति व्यवस्था

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 30 April 2025 10:14 AM
share Share
Follow Us on
मलासा में तीन दिन से बिजली आपूर्ति ठप, उमस से लोग परेशान

मूसानगर,संवाददाता। तेज हवाओं और बूंदाबांदी ने शनिवार रात इलाके में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया। तेज हवा आने से मलासा मे गिरे पेड़ से बिजली के 6 खंभे टूट गए। जिससे पूरे मलासा गांव की आपूर्ति बाधित हो गई। उमस भरी गर्मी में तीन दिन से लोगों को पूरी रात जागकर गुजारनी पड़ रही है। मंगलवार को ट्यूबवेल की लाइन से जोड़कर बिजली आपूर्ति बहाल की गयी लेकिन दिन मे बिजली न मिल पाने से लोग भीषण गर्मी से बेहाल रहे।

मलासा गांव में बिजली आपूर्ति न होने से पानी की किल्लत ने भी लोगो की परेशानी और बढ़ा दी है। मंगलवार को दूसरी लाइन से कनेक्शन जोड़ने के बाद मलासा की करीब 2500 आबादी को बिजली आपूर्ति मिल सकी। मलासा देवीपुर मार्ग पर एनएच 25 पर लगा नीम का पेड़ बिजली के तार पर गिरने से 6 पोल टूट गए थे। इसमें तीन खंभों के तार भी टूट गए। इससे तीन दिनों तक बिजली बाधित रही। जेई अजय सिंह नें बताया की तेज हवा से तारों के ऊपर पेड़ गिरने से पोल टूट गए है। दूसरी लाइन से कनेक्शन कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी है,दो दिनों के भीतर पोल लगा दिये जायेंगे। किसानों की फसलों के कारण नलकूप फीडर पर दिन में आपूर्ति नहीं दी जा रही है। इस कारण से अभी परेशानी है। गुरुवार तक फीडर बहाल हो जायेगा।