सेरुआ गांव में सोते रहे परिजन लाखों का माल ले गये चोर
Kanpur News – गजनेर थाना क्षेत्र के सेरुआ गांव में एक किसान के घर चोरी की वारदात हुई। चोरों ने रात के समय घर में घुसकर 70,000 रुपये नगद और 3.5 लाख रुपये के जेवरात चुरा लिए। परिवार सोता रहा और जब सुबह जागे, तो सामान…

सरवनखेड़ा,संवाददाता। गजनेर थाना क्षेत्र के सेरूआ गांव में सोमवार की देर रात गांव के किसान के घर में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। परिवार के सदस्य अपने कमरों में सोते रहे और बदमाश कमरों में रखी अटैची और बक्शा का ताला तोड़कर सामान पार कर ले गये। किसान ने 70 हजार रुपये नगद व करीब साढ़े तीन लाख के जेवर चोरी होने की बात कही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फारेंसिक टीम और डाग स्क्वायड को भी बुलाया ,लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
गजनेर थाना क्षेत्र के सेरुआ गांव निवासी किसान गोकरन सिंह अपने घर की छत पर लेटे हुए थे और उनके दोनों भाई शिवकरण सिंह व जयकरण सिंह घर के बाहर लेटे हुए थे। बाहर इनका खेतों से कटकर के गेहूं आये हुये थे। गोकरन की पत्नी मिथिलेश, भतीजी उमा साथ में घर के अंदर बरामदे में लेटी हुई थी। तभी देर रात अज्ञात चोरों ने पीछे की दीवार से चढ़कर के छत के रास्ते मकान के अंदर प्रवेश किया। नीचे के कमरे में रखा बक्सा व अलमारी की चाभी से खोलकर के उसमे रखे कीमती जेवरात 11 अंगूठी, हॉप पेटी 6 जोड़ी पायल, एक मंगल सूत्र ,साथ में उसी में रखे 70,000रुपये नगद पार कर दिए। जब सुबह मिथिलेश जगी तो उन्होंने घर में समान बिखरा पड़ा देख शोर मचाया। मामलेे में गृहस्वामी ने गजनेर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची। तमाम कवायद के बाद भी पुलिस को कोई ठोस सुराग मौके से हाथ नहीं लगा। मामले में गोकरन सिंह ने गजनेर पुलिस को तहरीर दी है। गजनेर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि तहरीर मिल गई है। मौके पर गए थे डॉग स्क्वाड को बुलाया गया था। चोरी संदिग्ध लग रही जांच पड़ताल की जा रही है। मामले का जल्द खुलासा किया जायेगा।