द फैमिली मैन 3 एक्टर रोहित बासफोर की मौत, झरने के पास मिली लाश; परिवार को जिम ट्रेनर पर शक

दोस्तों के साथ पिकनिक पर गए रोहित बासफोर की डेडबॉडी गुवाहाटी के एक झरने के पास मिली। पुलिस इसे हादसा मान रही है जबकि परिवार को शक है कि एक झगड़े के चलते उनकी हत्या की गई।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 10:53 AM
share Share
Follow Us on
द फैमिली मैन 3 एक्टर रोहित बासफोर की मौत, झरने के पास मिली लाश; परिवार को जिम ट्रेनर पर शक

अपकमिंग वेब सीरीज द फैमिली मैन 3 एक्टर रोहित बासफोर इस दुनिया में नहीं रहे। गुवाहाटी के झरने के पास रविवार को उनकी डेडबॉडी मिली। रोहित दोस्तों के साथ पिकनिक पर गए थे। उनके परिवार का आरोप है कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि साजिश है। उन्होंने रोहित के एक झगड़े की बात भी बताई है। परिवार ने पिकनिक के लिए बुलाने वाले जिम ओनर पर भी शक जताया है।

2 बजे हुई थी घटना

गुवहाटी प्लस की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित की डेड बॉडी रविवार 27 अप्रैल की दोपहर को गरभंगा झरने के पास मिली। रोहित अपने नौ साथियों के साथ पिकनिक पर गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह वहीं झरने में गिर पड़े। पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर 2 बजे के करीब हुई। परिवार ने बताया कि रोहित 12.30 बजे घर से निकले थे।

पुलिस मान रही है दुर्घटना

पुलिस ने गुवाहाटी प्लस को बताया, ‘हमें करीब 4 बजे के आसपास खबर मिली और हम घटनास्थल पर 4.30 पर पहुंचे। SDRF टीम ने 6.30 बजे के आसपास बॉडी रिकवर कर ली थी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि रोहित दुर्घटनावश झरने में गिर गए।’

परिवार को साजिश का शक

फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित के परिवार को किसी साजिश का शक है। उन्होंने बताया कि रोहित का रंजीत बासफोर, अशोक बासफोर और धरम बासफोर के साथ पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था। आरोप है कि ये लोग जान से मारने की धमकी दे चुके थे। परिवार ने जिम ओनर अमरदीप की भूमिका को भी संदिग्ध बताया, उसने ही पिकनिक के लिए बुलाया था।

Live Hindustan