MP Weather: मध्य प्रदेश में रिकॉर्डतोड़ गर्मी! क्या बारिश दिलाएगी राहत? मौसम पर ताजा अपडेट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो जबलपुर समेत करीब-करीब एक दर्जन जिलों में बारिश के साथ ही ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
MP Weather: मध्य प्रदेश के कई शहरों में रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ रही है। एमपी की राजधानी भोपाल, ग्लवालियर, उज्जैन आदि शहरों में तापमान के 40 डिग्री पर पहुंचने की वजह से लोगों का जमकर पसीना निकल रहा है।
मध्य प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है। अप्रैल के आखिरी हफ्ते में मध्य प्रदेश में मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव नजर आ रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो जबलपुर समेत करीब-करीब एक दर्जन जिलों में बारिश के साथ ही ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
जबकि, एमपी की राजधानी भोपाल में लोगों को गर्मी परेशान कर रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो आने वाले तीन से चार दिनों तक बारिश के साथ ओले और हीट वेव का असर लोगों को काफी परेशान करेगा।
मौसम विभाग की बात मानें तो 29 अप्रैल से भिंड, गवालियर, दतिया आदि में लू चलने के साथ ही दिन और रात के तापमान में इजाफा होगा। तापमान बढ़ने के साथ ही लोगों को गर्मी काफी परेशानी करेगी।
जबकि, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, छिंदवाड़ा, कटनी, शहडोल, सिवनी समेत करीब एक दर्जन जिलों में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। हालांकि, कई शहरों में रात के तापमान में कमी आने से लोगों को काफी राहत मिली है।
www.livehindustan.com