रेलबाजार में वृद्धा के बंगले पर किया कब्जा, मुकदमा

Kanpur News – चकेरी। रेल बाजार में एक वृद्धा ने आरोप लगाया है कि आरोपितों ने कूटरचित दस्तावेज

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 28 April 2025 04:33 AM
share Share
Follow Us on
रेलबाजार में वृद्धा के बंगले पर किया कब्जा, मुकदमा

रेल बाजार में एक वृद्धा ने आरोप लगाया है कि आरोपितों ने कूटरचित दस्तावेज बनाकर उनके बंगले पर कब्जा कर लिया। इतना ही नहीं आरोपितों ने बंगले को गेस्ट हाउस के रूप में प्रयोग किया और दुकानें बनवा कर किराए पर उठा दीं। विरोध करने पर आरोपितों के धमकाने पर पीड़िता ने कोर्ट के आदेश पर रेलबाजार थाने में मामला दर्ज कराया है। कैंट के 55 सी टैगोर रोड निवासी 78 वर्षीय पुष्पा केडिया के अनुसार उनका बंगला 116 हैरिस गंज कैन्ट में है। उनके पति की मौत 23 अक्टूबर 2021 को हुई थी। पति की मौत को बाद इस बंगले के मालकिन पुष्पा केडिया, उनका बेटा संजीव केडिया और बेटी विदुषी गोयल थीं। पुष्पा ने बताया कि उनके पति ने जीवित रहने के दौरान स्वराज नगर निवासी पंकज तिवारी और आशा तिवारी को बंगले के दो कमरे और छोटा सा बरामदा दिया था। आरोप है कि पति की मौत के बाद पंकज और आशा ने बंगले में दुकाने बनवा लीं और खुद को उस बंगले का मालिक बनाकर शादी समारोह के लिए किराए पर उठाने लगे। बंगले में बनी दुकानों में चकेरी के विमान पुरी निवासी विमल कुमार सिंह और अवधेश कुमार सिंह ने शराब की दुकान खोल दी। जिसकी जानकारी होने पर पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पुलिस के कार्रवाई न करने पर उन्होंने कोर्ट की शरण ली। थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।