MP Weather News Hindi: मध्य प्रदेश में तपती गर्मी के बीच राहत, 28 अप्रैल से 2 दर्जन जिलों बारिश का पूर्वानुमान
मध्य प्रदेश के दो दर्जन जिलों में बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। ऐसे में लोगों तो तपती गर्मी से राहत मिलेगी।

MP Weather News Hindi: मध्य प्रदेश के कई शहरों में सूरज की चमक भी तेज हो गई है। अप्रैल महीने में लोगों का जमकर पसीना निकल रहा है। एमपी के कई शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। ऐसे में लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है।
एमपी के कई शहरों में अप्रैल के आखिरी हफ्ते में बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मध्य प्रदेश के दो दर्जन जिलों में बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। ऐसे में लोगों तो तपती गर्मी से राहत मिलेगी।
इसी के साथ ही दिन और रात के तापमान में गिरावट होने से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो अप्रैल महीने के आखिरी हफ्ते में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।
वेर्स्टन डिस्टर्बेंस के एक्टवि होने की वजह से 30 अप्रैल तक प्रदेश के कई शहरों में बारिश होने की संभावना है जिसके बाद दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज होगी। एमपी की राजधानी, भोपाल, जबलपुर,रायसेन, देवास, सीहोर, दमोह, रीवा, रायसेन और शहडोल में कहीं-कहीं तेज रफ्तार से हवाएं चलने के साथ बूंदाबांदी हुई।
मध्य प्रदेश के करीब-करीब दो दर्जन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जबकि, कुछ शहरों में लू चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, राहत की बात रहेगी कि बारिश के बाद लोगों को तपती गर्मी से राहत जरूर मिलेगी।
www.livehindustan.com