पहलगाम के कसूरवारों को कल्पना से परे सजा देने की तैयारी, सीमा पर BSF की दहाड़

Reported by:
Written by:

Last Updated:

India Pakistan War: जैसलमेर बॉर्डर पर बीएसएफ और सेना पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी में हैं. पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. सिंधु जल समझौता स्थगित होने से पाकिस्तान में तनाव ब…और पढ़ें

पहलगाम के कसूरवारों को कल्पना से परे सजा देने की तैयारी, सीमा पर BSF की दहाड़

जैसलमेर में पाकिस्तानी सीमा पर तैनात बीएसएफ का एक जवान. (फाइल फोटो)

जैसलमेर: पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हमलावरों और उनके पीछे खड़े लोगों को इस हमले की सजा जरूत मिलेगी, वो भी कल्पना से बड़ी होगी. यकीन मानिए कल्पना से बड़ी सजा की तैयारी चल रही है. जैसलमेर बोर्डर पर सेना ही नहीं, बीएसएफ भी पूरी तैयारी में है. पाकिस्तान के गुनाहों का हिसाब करने के लिए. न्यूज18 इंडिया पहुंचा जैसमेर बॉर्डर के जीरो लाईन पर. ये दिखाने के लिए कि देश जितना गुस्से में है उतना ही गुस्से में सुरक्षा एजेंसियां भी. लेकिन गुस्से के साथ दुश्मन को मुहंतोड़ जवाब देने की तैयारी में बीएसएफ भी पूरी तरह से तैयार है. हम आपको ये भी दिखाएंगे कि कैसे भारत को गीदड़ भभकियां देने वाले पाकिस्तान के पास फेसिंग लगाने तक के पैसे नहीं.

भारत के राजस्थान और पाकिस्तान के सिंध के रेगिस्तान में रेत के पहाड़ सैंकड़ों किलोमीटर दूर तक फैले हैं. दोनों देशों को रेत के समंदर में अलग करती है कंटीले तारों की दीवार यानी भारत पाकिस्तान सीमा. लेकिन रेत का ये रेगिस्तान इन दिनों आग का दरिया बन चुका है. एक सूरज की प्रचंड गर्मी से तापमान 45 डिग्री पार दूसरी गर्मी है पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों के गुस्से की.

पाकिस्तान को इस हमले का मुंहतोड़ जबाब देने की तैयारी चल रही है. बॉर्डर के वॉच टावर पर बीएसएफ की दो महिला जवान पाकिस्तान की और निगाहें टिकाए खड़ी हैं. एक के हाथ में इंसास राइफल और दूसरी के हाथ में दूरबीन. एक महिला जवान दूरबीन से पाकिस्तान की सीमा में हलचल पर नजर रखे हुए हैं. जैसे ही इशारा मिला दूसरी महिला जवान की राईफल गोलियां दागने के लिए तैयार. फिलहाल पाकिस्तान का एक वॉच टावर और पोस्ट नजर आ रही है, लेकिन हलचल नहीं.

भारत की सीमा में जासूसी और निगरानी के लिए पाकिस्तान इन दिनों चायनीज ड्रोन का इस्तेमाल अधिक कर रहा है. लेकिन पाकिस्तान के ये ड्रोन अब सीमा पार नहीं कर पाएंगे. जैसे ही सीमा पार करेंगे निशाना साधकर गिराने के लिए जवान हथियारों के साथ चौबीस घंटे नजर रखे हुए हैं. ड्रोन दिखा तो निशाना लगाकर नीचे गिराने में जरा सी देर नहीं होगी.

अब हम आपको ले चलते हैं भारत को पाकिस्तान से अलग करने वाली दीवार यानी फेसिंग की ओर. गर्मी से अंगारे बन चुकी रेत और आसमान से बरसती आग के बीच बीएसएएफ के जवान बॉर्डर पर मुस्तैदी से पेट्रोलिंग कर रहे हैं. निगाहें फेसिंग के दूसरी तरफ पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर है, लेकिन जिस पाकिस्तान के हुक्मरान भारत को गीदड़ भभकियां दे रहे हैं, उस पाकिस्तान की हालत देखिए कि सीमा पर एक तरफ फेसिंग भारत ने बना रखी है, लेकिन पाकिस्तान के पास न फेसिंग लगाने के पैसे हैं और ना ही वह लगाना चाहता. क्योंकि वो तो भारत में आंतकी और तस्करों की घुसपैठ कराने की मंशा रखता है.

पाकिस्तान से जुड़ी अंतराष्ट्रीय सीमा पर अग्रिम मोर्चे पर अभी बीएसएफ है. बॉर्डर पर बीएसएफ ही तैनात रहती है यानी पाकिस्तान को पहला सबक बीएसएफ जवान ही सिखाएंगे. सेना थोड़ी पीछे है. भारत ने जम्मू कश्मीर में लाईन ऑफ कंट्रोल के उस पार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आंतकी कैंपों को यदि निशाना बनाना शुरू किया तो बौखलाहट में पाकिस्तान पश्चिम सीमा यानी राजस्थान बॉर्डर पर गोलीबारी कर सकता है, तब जवाब देने के लिए बीएसएफ तैयार है.

भारत ने सिंधु नदी का जल समझौता स्थगित किया तो पाकिस्तान बिलबिलाने लगा है. पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी तो सिंधु में पानी नहीं तो खून बहने की गीदड़ धमकियां देने लगे, लेकिन सिंधु में खून किसका बहेगा ये भी देखिए जैसलमेर बोर्डर से.. जैसलमेर बोर्डर पर हम जिस जगह खड़े हैं उसके सामने एक तरफ पाकिस्तान का सिंध का ये रेगिस्तान है. वहीं यहां से 30 किलोमीटर दूर पाकिस्तान का पंजाब है. पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत के सिंधु समझौता रद्द करने पर कहा था कि इस दरिया में पानी नहीं तो खून बहेगा.

वैसे जरदारी सही कह रहे थे कि सिंधु में खून बहेगा..क्योंकि भारत ने सिंधु में पानी की धार कम की तो पाकिस्तान के सिंध और पंजाब एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाएंगे..पाकिस्तान के पंजाब ने सिंधु पर नहरें बनाई तो सिंध में आंदोलन शुरू हो गया. पंजाब के खिलाफ सिंध खड़ा हो गया. अब भारत ने अगला कदम उठाया तो या तो सिंध और पंजाब में एक दूसरे का खून बहेगा या फिर सिंध और पंजाब का हरा भरा हिस्सा भी रेगिस्तान बन जाएगा.

homenation

पहलगाम के कसूरवारों को कल्पना से परे सजा देने की तैयारी, सीमा पर BSF की दहाड़

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *