शराब पार्टी के बाद होटल के कमरे में दो छात्रों ने की मारपीट, एक ने खिड़की से कूदकर दी जान
कानपुर में हरबंश मोहाल के होटल में शराब पार्टी के बाद दो युवकों में मारपीट हो गई। तीसरे साथी ने होटल के कर्मचारियों संग बीच-बचाव का प्रयास किया तभी एक छात्र होटल के कमरे की खिड़की से नीचे कूद गया।

यूपी के कानपुर में हरबंश मोहाल के होटल में शराब पार्टी के बाद दो युवकों में मारपीट हो गई। तीसरे साथी ने होटल के कर्मचारियों संग बीच-बचाव का प्रयास किया तभी एक छात्र होटल के कमरे की खिड़की से नीचे कूद गया। हैलट में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक छात्र के परिजनों ने उसके दोनों साथियों पर फेंककर हत्या का आरोप लगाया। दोपहर तक घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस बैकफुट पर आ गई।
खाड़ेपुर निवासी प्राइवेट कर्मी नरेंद्र गौतम का बड़ा बेटा शिवा बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। भाई अवनीश ने बताया कि छह महीने पहले शिवा का इलाके में रहने वाले सौरभ से विवाद हो गया था। सौरभ रंजिश मानने लगा था। आरोप है कि 24 अप्रैल को भाई अनुराग और सौरभ के साथ हरबंश मोहाल स्थित द ड्रीम इन होटल में रुका था। कमरे में दोनों ने शिवा के साथ मारपीट की और उसे खिड़की से नीचे फेंक कर मार डाला। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो वीडियो सामने आया। जिसमें शिवा नशे की हालत में होटल के कमरे में अनुराग के साथ झगड़ा करता दिखाई दे रहा है। होटल के कमरे का सारा सामान फैला हुआ था और शीशा टूटा था, कुर्सी पलटी पड़ी थी। होटल के कर्मचारी दोनों को समझाते हुए नजर आ रहे हैं।
शिवा बेड पर बैठकर होटल कर्मियों से बात कर रहा है। इसी दौरान वह अचानक उठा और होटल की खिड़की से नीचे कूद गया। जो युवक वीडियो बना रहा है वह तेजी से भागकर नीचे की ओर जाता है। शिवा औंधे मुंह जमीन पर पड़ा दिखाई देता है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि शिवा और अनुराग दोनों आईडी लगाकर रात में होटल में रुके थे। दोनों ने ही साथी सौरभ सैनी को बुलाया था। तीनों ने मिलकर शराब पार्टी की। इस दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उन लोगों ने कमरे में तोड़फोड़ की तो होटल के कर्मचारी शोर सुनकर पहुंचे थे। कर्मचारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तभी नशे की हालत में शिवा होटल के कमरे की खिड़की से कूद गया। फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद मुकदमा नहीं बनता है। अगर मृतक के परिजन तहरीर देंगे तो जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।