बच्चे के अपहरण मामले में नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट

Kanpur News – फॉलोअप रात में पुलिस चौकी में चली पंचायत में हुआ समझौता मां-बेटी रिश्तेदार का नौ

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 26 April 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on
बच्चे के अपहरण मामले में नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट

फॉलोअप रात में पुलिस चौकी में चली पंचायत में हुआ समझौता

मां-बेटी रिश्तेदार का नौ माह का बेटा चोरी कर ले गए थे

बिठूर, संवाददाता। मंधना के बगदौधि बांगर गांव से शुक्रवार को मां-बेटी अपने रिश्तेदार का नौ माह का बेटा चोरी कर ले गए। पुलिस की सक्रियता से बच्चा पनकी गंगा गंज से बरामद हुआ था। देर रात तक पायलिस चौकी में पंचायत चली। दोनों पक्ष आपसी समझौते पर राजी होकर चले गए।

बगदौधी बांगर गांव निवासी धनतेरस का नौ माह का बच्चा लेकर मौसी की बेटी चांदनी लेकर चली गई थी। बच्चे के लापता होने की जानकारी मां पूजा ने मंधना चौकी में दी। बच्चे की बरामदगी चौकी इंचार्ज ने दो घंटे में कर ली। बच्चा ले जानी वाली महिला रिश्तेदार थी। जिसपर देर रात तक चौकी में पंचायत चली। पीड़िता ने तहरीर नहीं दी। समझौता कर लिया। कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडेय ने बताया दोनों रिश्तेदार थे। पीड़ित की तहरीर न मिलने से रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। मामले में सभी को हिदायत दी गई हैं। मासूम बच्चे को मां के सुपुर्द किया गया है।