महानंदा का एसी फेल, बेहाल यात्रियों का हंगामा

Kanpur News – महानंदा का एसी फेल, बेहाल यात्रियों का हंगामा महानंदा का एसी फेल, बेहाल यात्रियों का हंगामा

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 26 April 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
महानंदा का एसी फेल, बेहाल यात्रियों का हंगामा

कानपुर। दिल्ली से अलीपुरद्वार जा रही 15484 महानंदा एक्सप्रेस चलने के आधे घंटे बाद एम-3 कोच का एसी फेल हो गया। गर्मी से बेहाल यात्रियों ने बीच के स्टेशनों पर आपत्ति दर्ज कराई पर समस्या का समाधान नहीं हुआ। कानपुर सेंट्रल पर ट्रेन के आते ही बेहाल यात्रियों ने हंगामा किया। स्टेशन अधीक्षक अवधेश द्विवेदी ने इलेक्ट्रिक स्टाफ को बुलाकर एसी ठीक कराया, तब जाकर पौने चार बजे ट्रेन कानपुर से प्रयागराज की ओर चल सकी। महानंदा एक्सप्रेस के एम-3 कूपे में सफर कर रहे मुकेश जायसवाल, अनवारूल खां ने बताया कि दिल्ली से ट्रेन चलने के आधे घंटे बाद ही गर्मी महसूस हुई तो इलेक्ट्रिक स्टाफ से कहाक तो उसने बताया कि एसी प्लांट का सिस्टम काम नहीं कर रहा है। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्म नंबर पांच पर 15:15 बजे आई। एसी ठीक होते ही यात्री कूपे में जाकर बैठे। ट्रेन 15:46 बजे रवाना हुई।