PAK की शर्मनाक हरकत, अभिनंदन की फोटो पर किया ऐसा इशारा, देखकर खौल उठेगा खून
Last Updated:
Pakistan on Pahalgam Attack Protest: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 27 टूरिस्टों की मौत पर लंदन में भारतीय समुदाय ने पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. पाकिस्तान ने इस पर उग्र प्रति…और पढ़ें

पाकिस्तान के डिफेंस अटैचे ने अभिनंदन के चाय पीते तस्वीर को दिखाकर गला काटने का इशारा किया.
हाइलाइट्स
- पहलगाम आतंकी हमले में 27 टूरिस्टों की मौत पर भारतीय समुदाय गुस्से में.
- लंदन में भारतीय समुदाय ने पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया.
- पाकिस्तान के डिफेंस अटाशे ने अभिनंदन की तस्वीर दिखाकर गला काटने का इशारा किया.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 27 टूरिस्टों की मौत पर देश और दुनियाभर में रह रहे भारतीय गम और गुस्से में है. इसी बीच लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर भारतीय छात्र और समुदाय के लोग पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन को देखकर पाकिस्तान बौखला गया. इस दौरान पाकिस्तान उच्चायोग से बाहर निकलकर पाकिस्तान के डिफेंस अटाशे ने अभिनंदन के चाय पीते तस्वीर को दिखाकर गला काटने का इशारा किया.
दरअसल पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में लंदन में भारतीय समुदाय के लोगों ने पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और 26 लोगों की मौत पर आक्रोश जताया. भारतीय झंडे, बैनर और तख्तियां थामे भारतीय समुदाय के सदस्यों ने निर्दोष लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया और पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की.
लंदन में पाक की शर्मनाक हरकत
प्रदर्शन से बौखलाया पाकिस्तान#london #pakistan #pahalgamkashmir #terroristattacks #jammukashmirterroristattack @SabeenaTamang pic.twitter.com/gqKDoquRv4— News18 India (@News18India) April 26, 2025
प्रदर्शनकारियों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाए और हाथों में ‘मैं हिंदू हूं’ लिखे पोस्टर पकड़े थे. उन्होंने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि वह आतंकवादियों को छुपाता है और उनकी मदद करता है, जो भारत में हमले करते हैं.
‘पहलगाम हमला हमास के अटैक जैसा’
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘पाकिस्तान ने आतंकवाद को बढ़ावा दिया है, इसी वजह से पहलगाम में हमारे 26 लोग मारे गए. हम इसका विरोध करने के लिए यहां इकट्ठा हुए हैं.’
एक और प्रवासी भारतीय ने बताया कि ब्रिटेन में रह रहा पूरा भारतीय समुदाय इस भयानक हमले से दुखी है. उन्होंने इस प्रदर्शन को दुख और एकता का शांतिपूर्ण तरीका बताया. एक भारतीय-यहूदी प्रदर्शनकारी ने कहा कि यहूदी समुदाय भारत के साथ खड़ा है, क्योंकि भारत और इजरायल दोनों को कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से खतरा है. उन्होंने पहलगाम हमले की तुलना 2023 में इजरायल पर हमास के किए हमले से की.
पहलगाम आतंकी हमला
यह हमला 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ. आतंकियों ने बैसरन मैदान में पर्यटकों पर गोलियां चलाईं. इस हमले में 26 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की मौत हो गई, और कई लोग घायल हो गए.
इस हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त फैसले लिए. इनमें सिंधु जल संधि को रोकना, अटारी बॉर्डर बंद करना, पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा छूट योजना खत्म करना और दोनों देशों के राजनयिक कर्मचारियों की संख्या घटाना शामिल है. ये कदम पाकिस्तान के खिलाफ भारत के कड़े रुख को दिखाते हैं.
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan