पहलगाम नरसंहार में शामिल आतंकियों के घर जमींदोज, कुलगाम में 3 मददगार भी दबोचे

Reported by:
Edited by:

Last Updated:

Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम हमले के तीन दिन बाद, शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पांच आतंकवादियों के घर ढहा दिए. कुलगाम से तीन ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGWs) भी पकड़े गए.

पहलगाम नरसंहार में शामिल आतंकियों के घर जमींदोज, कुलगाम में 3 मददगार भी दबोचे

J&K में एक दिन के भीतर चार आतंकियों के घर गिराए गए.

हाइलाइट्स

  • पुलवामा में लश्‍कर आतंकी एहसान शेख का घर ध्वस्त किया गया.
  • कुलगाम में तीन ओवरग्राउंड वर्कर्स गिरफ्तार, हथियार बरामद.
  • DGP नलिन प्रभात खुद ऑपरेशन की कमान संभाल रहे हैं.

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों की कार्रवाई लगातार तेज हो रही है. शुक्रवार को पांच आतंकवादियों के ठिकाने जमींदोज कर दिए गए. पहलगाम में 26 निर्दाष पर्यटकों के नरसंहार के मास्टरमाइंड आदिल ठोकर और उसके साथी एहसान शेख के घर शुक्रवार को बम से उड़ा दिए गए. पुलवामा जिले के मुरन इलाके में सक्रिय शेख का घर विस्फोटक लगाकर जमींदोज किया गया. लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा एहसान घाटी में लंबे समय से सक्रिय रहा है. उस पर पहलगाम से पहले भी कई आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं. वह 2018 से पाकिस्तान में था. वहीं उसे हथियारों की ट्रेनिंग मिली और वह हाल ही में घाटी लौटा था. बताया जाता है कि साथ में हथियार और गोला-बारूद भी लाया था. पुलवामा के काचीपोरा में लश्‍कर के एक और आतंकी हैरिस अहमद का घर भी उड़ा दिया गया. वहीं, शोपियां के चोटीपोरा में लश्कर के टॉप कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे का घर विस्फोट में उड़ा दिया गया. शाहिद 2021 से सक्रिय है. वह कई आतंकी गतिविधियों में शामिल है.

इसके अलावा, कुलगाम जिले में तीन ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGWs) को गिरफ्तार किया गया है. इनकी गिरफ्तारी के दौरान सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए. OGWs आतंकियों को पनाह देने, सामान पहुंचाने और जानकारी मुहैया कराने जैसे काम करते हैं. ये आतंकी नेटवर्क की रीढ़ माने जाते हैं.

DGP खुद चलवा रहे ऑपरेशन

पूरे जम्मू-कश्मीर, खासकर दक्षिण कश्मीर के चार जिलों- पुलवामा, अनंतनाग, शोपियां और कुलगाम में आतंक के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस महानिदेशक (DGP) नलिन प्रभात खुद इस ऑपरेशन की कमान संभाले हुए हैं. उन्होंने चारों ज़िलों का दौरा कर सुरक्षाबलों को निर्देश दिया कि आतंकियों और उनके समर्थकों के खिलाफ कोई नरमी न बरती जाए.

बीते 48 घंटों में 10 से अधिक आतंकी सहयोगी गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि बांदीपोरा में एक OGW को ढेर किया गया. लगातार चल रही छापेमारी और तलाशी अभियानों से आतंकी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है.

दिन में ही ढहाए दो आतंकियों के घर

इससे पहले, प्रशासन ने दोपहर में पहलगाम हमले से जुड़े दो आतंकियों, आदिल ठोकर और आसिफ शेख के घरों को भी विस्फोट से ध्वस्त कर दिया था. आदिल ठोकर को 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में हुए हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, जिसमें 26 पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ठोकर 2018 में पाकिस्तान गया था और वहां आतंकी ट्रेनिंग लेकर लौटने के बाद लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहा था.

पुलिस ने आदिल, हाशिम मूसा उर्फ सुलेमान और अली भाई उर्फ तल्हा के स्केच जारी किए हैं. तीनों आतंकियों पर 20-20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है. पुलिस ने जनता से अपील की है कि इनकी जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

homenation

पहलगाम नरसंहार में शामिल आतंकियों के घर जमींदोज, कुलगाम में 3 मददगार भी दबोचे

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *