यूरीडा की टीम ने सीएम ग्रिड की सड़कों को देखा

Kanpur News – कानपुर में यूरीडा की टीम ने सीएम ग्रिड की पांच सड़कों का निरीक्षण किया। टीम ने निर्माण में आ रही कठिनाइयों को समझा और उनका समाधान किया। आर्किटेक्ट अदवित जानी और मुख्य अभियंता सैय्यद फरीद अख्तर जैदी ने…

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 25 April 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
यूरीडा की टीम ने सीएम ग्रिड की सड़कों को देखा

कानपुर। यूरीडा की टीम ने शहर में बन रही पांच सीएम ग्रिड की सड़कों का जायजा लिया। टीम ने सड़क बनाने में आ रही कठिनाई को समझा। यूरीडा के आर्किटेक्ट अदवित जानी और नगर निगम के मुख्य अभियंता सैय्यद फरीद अख्तर जैदी ने सभी सड़क देखीं। सीएम ग्रिड की सड़क बनाने में आ रही कठिनाई को बताकर उसका समाधान जाना। टीम ने घंटाघर से ग्रीन पार्क, बगिया क्रासिंग, बर्रा बाईपास कर्रही रोड से हमीरपुर मुख्य मार्ग मेट्रो, बाबाकुटी चौराहे से सोटेबाबा मंदिर होते हुए अलंकार गेस्ट हाउस और नमक फैक्ट्री चौराहा होते हुए हमीरपुर रोड तक सभी सड़कों का जायजा लिया। कई जगह आ रही दिक्कतों को दूर करने के सुझाव आर्किटेक्ट ने दिए। यूटिलिटी को लेकर सभी दिक्कतों का समाधान किया गया।