नींबू-मिर्च लगाकर रखने के लिए राफेल लाए हैं मोदी, अजय राय ने साधा निशाना, कहा- सीमा बंद करके भटका रहे ध्यान
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला मोदी सरकार की नाकामी है। देश की जनता की गाढ़ी कमाई से खरीदे गए राफेल सिर्फ नींबू-मिर्च लगाकर रखने के लिए मोदी सरकार लाई है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला मोदी सरकार की नाकामी है। जुमलेबाजी और झूठे वादे-दावे करने वाले पीएम इस दुख की घड़ी में भी सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं। देश की जनता की गाढ़ी कमाई से खरीदे गए राफेल सिर्फ नींबू-मिर्च लगाकर रखने के लिए मोदी सरकार लाई है। जब जरूरत है तो इनका इस्तेमाल करने से कदम पीछे खींच रही है।
गुरुवार को पहलगाम हमले में मारे गए हाथीपुर के शुभम द्विवेदी के अंतिम संस्कार में शामिल होने कानपुर आए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आतंकी मासूम और बेगुनाह लोगों की जान ले रहे हैं, वहीं सरकार सिंधु नदी का जल और अटारी सीमा से आवाजाही रोकने में लगी है। यह सब सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है। ऐसा करके सरकार आखिर क्या साबित करना चाह रही है। राय ने सवाल किया कि जिस स्थान पर पर्यटक इतनी बड़ी संख्या में आते हैं, वहां सुरक्षा के लिए सेना की तैनाती क्यों नहीं हुई।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश की सिर्फ एक ही मांग है कि आतंकियों और उनको पनाह देने वालों का सफाया पूरी तरह से कर दिया जाए। मोदी सरकार को लोगों की भावना समझते हुए कड़ा एक्शन हर हाल में लेना चाहिए। अजय राय ने पूर्व विधायक नेकचन्द्र पांडेय और पूर्व अध्यक्ष नौशाद आलम की माता के निधन पर शोक जताया। उन्होंने घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। शहर अध्यक्ष पवन गुप्ता, ग्रामीण अध्यक्ष संदीप शुक्ला भी रहे।