गुजैनी नाले में फैक्ट्री कर्मी का मिला शव, हत्या की आशंका
Kanpur News – गुजैनी नाले में फैक्ट्री कर्मी का मिला शव, हत्या की आशंका गुजैनी नाले में फैक्ट्री कर्मी का मिला शव, हत्या की आशंका

कानपुर। गोविंदनगर के गुजैनी नाले में फैक्ट्रीकर्मी का अर्धनग्न शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गईं। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को घटना की जानकारी दी। गुरुवार सुबह गुजैनी नाले में 28 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। मृतक के शरीर पर मठमैले रंग की जींस के अलावा ऊपर कुछ नहीं था। पुलिस ने मोबाइल के जरिए शव की पहचान की। शिनाख्त कानपुर देहात के शिवली करोम गांव निवासी सोनू गौतम के रूप में हुई। वह विजय नगर स्थित एक फैक्ट्री में काम करने के अलावा पत्नी रिंकी गौतम व दो बच्चों के साथ 19 साल से गीतानगर क्रॉसिंग के पास किराए पर रह रहा था। वहीं शरीर में चोट के निशान व पानी में औंधे मुंह शव पड़ा देख इलाकाई लोगों ने हत्या कर शव को नाले में फेंके जाने की आशंका जताई। गोविंदनगर थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।