चौथे दिन 208 ई-रिक्शों ने कराया रजिस्ट्रेशन
Kanpur News – चौथे दिन 208 ई-रिक्शों ने कराया रजिस्ट्रेशन चौथे दिन 208 ई-रिक्शों ने कराया रजिस्ट्रेशन चौथे दिन 208 ई-रिक्शों ने कराया रजिस्ट्रेशन
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 24 April 2025 09:16 PM

कानपुर। शहर में रूटवार ई-रिक्शों को चलाने की खातिर 21 अप्रैल से जिले के 10 स्थानों पर शुरू हुए पंजीयन के चौथे दिन 208 ने रजिस्ट्रेशन कराया। इन सबको बार कोड भी जल्द वितरित होगा। बार कोड से चेकिंग अधिकारी स्कैन करते ही जान लेंगे कि ये ई-रिक्शा तय रूट पर चल रहा है कि नहीं। गलत रूट पर चलता मिला तो सीज के साथ ही चालान की कार्रवाई होगी। पुलिस कमिश्नरेट समान रूप से रूटों पर ई-रिक्शों को चलाने की खातिर रूटवार पंजीयन शुरू किया है।