बिहार के बाद और किन राज्‍यों को मिल सकती है आम लोगों की शाही ट्रेन? जानें

Last Updated:

बिहार से दूसरी अमृतभारत ट्रेन चलनी शुरू हो गयी है. यह ऐसी आधुनिक ट्रेन है, जो वंदेभारत से बेहतर सुविधाओं से लैस है, लेकिन इसका किराया करीब 50 पैसे प्रति किमी. है. आम लोगों की शाही ट्रेनें और किन राज्‍यों में चल…और पढ़ें

बिहार के बाद और किन राज्‍यों को मिल सकती है आम लोगों की शाही ट्रेन? जानें

बिहार में पहली नमोभारत ट्रेन में सवार यात्री. इस ट्रेन को भी पीएम ने झंडी दिखाकर रवाना किया है.

नई दिल्‍ली. आज बिहार (मधुबनी) से दूसरी आम लोगों की शाही ट्रेन अमृतभारत चलनी शुरू हो गयी है. यह ऐसी आधुनिक ट्रेन है, जो वंदेभारत से बेहतर सुविधाओं से लैस है, लेकिन इसका किराया बहुत ही कम है. औसतन करीब 50 पैसे प्रति किमी. है.  इस तरह ट्रेन से सफर करना किफायती होगा. ज्‍यादातर लोग चाहेंगे कि उनके शहर से यह ट्रेन चले, जिससे आना-जाना आसान हो जाए. आइए जानते हैं बिहार के अलावा और कौन से राज्‍य हो सकते हैं, जहां से अमृतभारत ट्रेन चलाई जा सकती है.

मौजूदा समय देश में चार राज्‍यों के बीच अमृतभारत ट्रेन चल रही है. दिल्‍ली से दरभंगा  (बिहार) और मालदा टाउन (पश्चिमी बंगाल) से कर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू( कर्नाटक) के बीच चल रही है. आज तीसरी ट्रेन सहरसा से मुंबई (महाराष्‍ट्र) के बीच चल चुकी है. चूंकि इस ट्रेन का किराया इतना कम है कि ज्‍यादातर लोग चाह रहे हैं कि ट्रेन उनके राज्‍या शहर से होकर गुजरे.

इन राज्‍यों में चल सकती है अमृतभारत

रेल मंत्रालय के अनुसार उन राज्‍यों से अमृतभारत ट्रेन चलाई जाएगी, जहां से ज्‍यादा संख्‍या में आम लोग ट्रेनों से और लंबी दूरी तक सफर करते हैं. जिनकी उतनी आय नहीं है. अमृतभारत ट्रेन से उनको कम किराए में बेहतर सुविधाओं वाली ट्रेन मिल सकेगी. जिन राज्‍यों में अमृतभारत चलने की संभावना है, उनमें तमिलनाडु, मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसढ़, झारखंड और ओडिशा प्रमुख रूप से शामिल हैं. यहां पर चलने वाली ट्रेनें बीच में दूसरे राज्‍यों से होकर गुजरेंगी.

किराया 50 पैसे प्रति किमी. 

आम आदमी की इस शाही ट्रेन का किराया 1000 किमी. का 450 रुपये के आसपास है. इस तरह करीब 50 पैसे प्रति किमी. होगा. ये किराया बस से भी सस्‍ता भी है. खास बात यह है कि आधुानिक सुविधाओं से लैस ट्रेन का किराया है. पहली बार एलएचबी कोच में इमरजेंसी टॉकबैक सिस्टम और नॉन एसी कोच में फायर डिटेक्शन सिस्टम लगाया गया. साथ ही नॉन एसी कोच में असिस्टेड ब्रेक सिस्टम लगाए गए हैं.

homebusiness

बिहार के बाद और किन राज्‍यों को मिल सकती है आम लोगों की शाही ट्रेन? जानें

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *