“जाने का मन बहुत है पर’… कश्मीर हमले के बाद बुकिंग कैंसल कर रहे राजकोटवासी

Written by:

Last Updated:

Rajkot News: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद राजकोटवासी अपनी कश्मीर ट्रिप की बुकिंग रद्द करवा रहे हैं. इस हमले में 27 लोगों की जान गई है. ट्रैवल एजेंट आसिफ कुरैशी ने सुरक्षा बढ़ाने की बात कही है.

“जाने का मन बहुत है पर'... कश्मीर हमले के बाद बुकिंग कैंसल कर रहे राजकोटवासी

राजकोटवासी कश्मीर ट्रिप की बुकिंग रद्द करवा रहे

हाइलाइट्स

  • कश्मीर हमले के बाद राजकोटवासी ट्रिप रद्द कर रहे हैं.
  • हमले में 27 लोगों की जान गई है.
  • ट्रैवल एजेंट ने सुरक्षा बढ़ाने की बात कही है.

राजकोट: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने सभी को हिला कर रख दिया है. इस घटना में 27 लोगों की जान चली गई है. कश्मीर घूमने गए लोगों में ज्यादातर पर्यटक गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं. इनमें से राजकोट से कश्मीर घूमने गए लोगों में भी चिंता का माहौल है. कश्मीर में हुए हमले के बाद जो लोग मई महीने में कश्मीर घूमने जाने वाले थे, वे अब अपनी बुकिंग रद्द करवा रहे हैं या रद्द करवाने का सोच रहे हैं. साथ ही, नई बुकिंग भी बंद हो गई हैं.

लोकल 18 से बात करते हुए स्काई टूर्स एंड ट्रैवल्स के मालिक आसिफ कुरैशी ने बताया कि कश्मीर में पर्यटकों पर हमला हुआ है. ऐसी घटना पहली बार देखने को मिली है. यह घटना निंदनीय है. कश्मीर को लोग धरती का स्वर्ग मानते हैं, इसलिए सभी इसे देखना चाहते हैं. हम भी अधिक से अधिक लोगों को कश्मीर का दौरा करवाने की कोशिश करते हैं. अब तक हमने कश्मीर के कई दौरे करवाए हैं. मई महीने में समर वेकेशन शुरू होता है, इसलिए इस समय के दौरान अधिक लोग कश्मीर जाने का प्लान बनाते हैं. पिछले 3-4 सालों से कश्मीर घूमने जाने वाले गुजरातियों की संख्या में वृद्धि हुई है. अप्रैल महीने में सभी को वेकेशन नहीं मिलता, इसलिए इस समय केवल 30 प्रतिशत लोग ही घूमने का प्लान बनाते हैं. मई महीने में सभी को वेकेशन मिल जाता है, इसलिए इस महीने में घूमने जाने वालों की संख्या सबसे अधिक होती है.

बुकिंग रद्द करवाने का सोच रहे हैं लोग
हाल ही में हुई आतंकवादी हमले की घटना के कारण लोगों में डर का माहौल है. जो लोग कश्मीर घूमने जाने की बुकिंग करवा चुके हैं, उनमें से 25-30 प्रतिशत लोग बुकिंग रद्द करवाने का सोच रहे हैं, लेकिन मेरी सलाह है कि घबराएं नहीं. आने वाला महीना सभी के लिए सुरक्षित होगा. कश्मीर में अब तक जो सुरक्षा थी, उसे दोगुना कर दिया जाएगा. इस सुरक्षा का लाभ उठाकर आराम से कश्मीर घूम सकते हैं. लोगों से मेरी अपील है कि वे अगले महीने जाने को प्राथमिकता दें. हम भी आपके साथ रहेंगे. वहां के स्थानीय लोग भी हमारे साथ होते हैं, इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

आसिफ कुरैशी ने कहा कि मेरे अनुसार, लोगों को ग्रुप बुकिंग को प्राथमिकता देनी चाहिए. अकेले जाने की बजाय ग्रुप बुकिंग में सुरक्षित रह सकते हैं. अगर किसी को कोई समस्या होती है तो पूरा ग्रुप आपकी मदद के लिए खड़ा होता है. जबकि अकेले लोगों को उतनी मदद नहीं मिल पाती. खासकर हाल ही में जो दुर्घटना हुई, ऐसे हालात में उनकी मदद करने वाला कोई नहीं होता.

homenation

“जाने का मन बहुत है पर’… कश्मीर हमले के बाद बुकिंग कैंसल कर रहे राजकोटवासी

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *