पाक ने किया मिसाइल परीक्षण तो भारत ने दहलाया अरब सागर, 70 किमी तक सुनी गई धमक!

Written by:

Last Updated:

India fire MRSAM missile: पहलगाम हमले के बीच पाकिस्तान ने कराची तट से मिसाइल परीक्षण किया. भारत ने जवाब में आईएनएस सूरत से MRSAM का सफल परीक्षण किया. यह मिसाइल 70 किमी तक हवाई लक्ष्यों को नष्ट कर सकती है.

पाक ने किया मिसाइल परीक्षण तो भारत ने दहलाया अरब सागर, 70 किमी तक सुनी गई धमक!

भारत ने आईएनएस सूरत से MRSAM मिसाइल का परीक्षण किया है.

हाइलाइट्स

  • भारत ने अरब सागर में MRSAM मिसाइल का सफल परीक्षण किया.
  • MRSAM मिसाइल 70 किमी तक हवाई लक्ष्यों को नष्ट कर सकती है.
  • INS सूरत से दागी गई मिसाइल ने हवा में लक्ष्य को नष्ट किया.

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बीच पाकिस्तान ने गुरुवार को कराची तट से सतह से सतह पर मार करने वाली एक मिसाइल का परीक्षण कर अपनी सैन्य तैयारी का प्रदर्शन किया. इसके तुरंत बाद भारत ने उसे करारा जवाब दे दिया. भारतीय नौसेना के नवीनतम और अत्याधुनिक विध्वंसक जहाज आईएनएस सूरत ने मीडियम रेंज सर्फेस-टू-एयर मिसाइल (MRSAM) का सफल परीक्षण किया.

भारतीय नौसेना के युद्धपोत INS सूरत से अरब सागर में एक समुद्री सतह के पास उड़ते लक्ष्य पर MRSAM दागी गई, जिसने अपने लक्ष्य को हवा में ही नष्ट कर दिया. यह मिसाइल भारत और इज़राइल की संयुक्त परियोजना है, जिसे डीआरडीओ और आईएआई यानी इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्री ने मिलकर तैयार किया है. यह मिसाइल 70 किलोमीटर तक की दूरी तक हवाई लक्ष्यों को सटीकता से मार गिराने में सक्षम है. इसका उपयोग दुश्मन के लड़ाकू विमानों, ड्रोन और एंटी-शिप मिसाइलों को रोकने के लिए किया जाता है.

INS सूरत से मिसाइल का परीक्षण
INS सूरत, विशाखापत्तनम-क्लास डिस्ट्रॉयर श्रेणी का युद्धपोत है और इसे मेक इन इंडिया पहल के तहत बनाया गया है. यह जहाज आधुनिक रडार, सेंसर और हथियार प्रणालियों से लैस है. यह मिसाइल करीब 70 किमी तक के लक्ष्यों को नष्ट कर सकती है. इसका इस्तेमाल भारत की तीनों सेनाएं- थल सेना, नौसेना और वायुसेना करती है. ये मिसाइल लड़ाकू विमान, ड्रोन, क्रूज मिसाइलों को हवा में नष्ट करने की क्षमता रखती है. इसमें मल्टी-फंक्शन रडार और कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम लगाया गया. इसमें ट्रैकिंग और निशाना साधने की क्षमता है. यह मिसाइल प्रणाली भारत की वायु रक्षा को नई ऊंचाइयों पर ले जाती है और देश की आत्मनिर्भरता को भी दर्शाती है.

भारतीय परीक्षण से कुछ घंटे पहले पाकिस्तान ने भी अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन करते हुए कराची के पास अरब सागर क्षेत्र में एक सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किया. पाकिस्तान ने इस परीक्षण के लिए नो-फ्लाई जोन घोषित किया था और इसकी आधिकारिक जानकारी पहले ही दे दी थी. यह परीक्षण ऐसे समय हुआ है जब भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले के बाद तनाव बढ़ा हुआ है. भारत ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. भारत ने आतंकवादियों को दुनिया के किसी भी कोने से खोज निकालने की बात कही है.

homenation

पाक ने किया मिसाइल परीक्षण तो भारत ने दहलाया अरब सागर, 70 किमी तक सुनी गई धमक!

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *