बिहार में दो दिन भीषण गर्मी का अलर्ट, फिर होगी आफत की बारिश; आंधी भी चलेगी

Bihar Ka Mausam: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार में 24 और 25 अप्रैल को भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं। इसके बाद 26 और 27 अप्रैल को कुछ जिलों में राहत की बारिश होगी। इस दौरान आंधी चलने और आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा बना रहेगा।

Bihar Weather: बिहार में अप्रैल महीने में मौसम कई रंग दिखा रहा है। बीते दिनों आंधी, बारिश और वज्रपात के कहर के बाद अब राज्य भीषण गर्मी के दौर से गुजर रहा है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बिहार में हीटवेव चलने की चेतावनी जारी की है। इस दौरान उत्तर बिहार के कुछ जिलों में भीषण लू चलने का अलर्ट है। हालांकि, गर्मी का यह सितम लंबा नहीं चलने वाला है। 26 अप्रैल से एक बार फिर बिहार का मौसम बदलने की संभावना है। मौसम विभाग ने राज्य में फिर से आफत की बारिश और आंधी-बिजली का अलर्ट जारी किया है।

पटना मौसम केंद्र की ओर से बुधवार को बिहार में अगले 7 दिनों का पूर्वानुमान जारी किया गया। इसके अनुसार, गुरुवार (24 अप्रैल) को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और शिवहर जिले में हीटवेव चलने की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा पटना, गया, भागलपुर, औरंगाबाद, बेगूसराय, आरा, बक्सर समेत दक्षिण एवं पूर्वी बिहार के अधिकतर जिले भी भीषण गर्मी की चपेट में रहेंगे। शुक्रवार, 25 अप्रैल को भी कमोबेश मौसम का यही हाल रहेगा।

ये भी पढ़ें:सुबह में घना कोहरा और दिन में भीषण गर्मी, पल-पल बदल रहा मौसम का मिजाज

दो दिन भीषण गर्मी पड़ने के बाद शनिवार से मौसम में परिवर्तन होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने 26 एवं 27 अप्रैल को सीमांचल, कोसी एवं पूर्वी बिहार के क्षेत्र में आंधी और मेघगर्जन का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सुपौल, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई समेत आसपास के जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। कुछ जगहों पर बरसात के साथ आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा बना रहेगा।

www.livehindustan.com