प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा को चुनावी रैली का रूप देने में जुटे

Kanpur News – प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा को चुनावी रैली का रूप देने में जुटे प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा को चुनावी रैली का रूप देने में जुटे

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 22 April 2025 09:23 PM
share Share
Follow Us on
प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा को चुनावी रैली का रूप देने में जुटे

कानपुर। पीएम नरेंद्र मोदी की 24 अप्रैल को सीएसए ग्राउंड में प्रस्तावित जनसभा में भाजपाई चुनावी रैली के रूप भीड़ जुटाने का लक्ष्य सौंपा है। भाजपा जिला संगठन ने विधायक, मंडल अध्यक्ष, मोर्चों और प्रकोष्ठों के साथ ही व्यापारी संगठनों से भी भीड़ लाने का लक्ष्य दिया। भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, अनिल दीक्षित और उपेंद्र पासवान का दावा है कि जनसभा में 75 हजार से अधिक भीड़ और लाभार्थी पहुंचेंगे। भाजपा शिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ दिवाकर मिश्र ने दावा किया है कि वह पांच हजार की भीड़ ले जाएंगे। इसके लिए कालेजवार जिम्मेदारी दी है। पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा में आमजनों को आने के लिए भाजपा उत्तर जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने अपने क्षेत्र में पार्टीजनों के साथ निकल पीले अक्षत देकर आने का न्यौता दिया तो भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने पार्टीजनों के साथ बैठक कर भीड़ लाने का लक्ष्य संगठन पदाधिकारियों को दिया। भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने गोविंदनगर विधानसभाक्षेत्र के मोहल्लों में स्वच्छता अभियान चलाया। चार साल की बच्ची लशिका हटवाल ने हाथों में झाड़ू लेकर सफाई कर आमजनों को प्रेरणा दी। इसके साथ ही पीएम की रैली में आने का न्यौता भी दिया। अभियान में राजा पंडित, देवनाथ मिश्र, मनोज कटियार और अनिल शुक्ल रहे।