अप्रैल में हुई रेकी, टूर‍िस्‍ट प्‍लेस-होटल को बनाया टारगेट….कैसे घुसे आतंकी?

Written by:

Last Updated:

Pahalgam Terror Attack Update: पहलगाम में आतंकी हमले में 25 से ज्यादा लोगों की मौत हुई, जिसमें दो विदेशी टूरिस्ट भी शामिल हैं. TRF ने हमले की जिम्मेदारी ली. आतंकियों ने पुलिस की वर्दी में आकर टूरिस्टों पर फायरि…और पढ़ें

अप्रैल में हुई रेकी, टूर‍िस्‍ट प्‍लेस-होटल को बनाया टारगेट....कैसे घुसे आतंकी?

पाकिस्तान के आतंकी संगठनों ने अप्रैल के पहले हफ्ते में कश्मीर के कुछ टूरिस्ट प्लेस खासकर होटलों की रेकी करवाई थी. (फोटो PTI)

हाइलाइट्स

  • पहलगाम में आतंकी हमले में 25 से ज्यादा लोगों की मौत.
  • TRF ने हमले की जिम्मेदारी ली.
  • आतंकियों ने पुलिस की वर्दी में आकर फायरिंग की.

Pahalgam Terror Attack Update: मंगलवार दोपहर को जम्मू कश्मीर के साथ-साथ पूरा देश उस समय सदमे में आ गया जब पहलगाम से आतंकी हमले की खबर आई. आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया. सूत्रों के अनुसार इस हमले में 25 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है. हमले में दो विदेशी टूरिस्ट की भी मरने की आशंका है. इस हमले की जिम्मेदारी The Resistance Front (TRF) ने ली है. यह सवाल उठ रहा है कि यह आतंकी पहलगाम के बैसरन में घुसे कैसे.

आतंकियों ने नाम पूछकर टूर‍िस्‍टों पर फायरिंग की. आतंक‍ियों ने टूर‍िस्‍टों को कलमा पढ़ने तक को कहा. कहा जा रहा है आतंकी पुलिस की वर्दी में आए थे. स्‍थानीय लोगों ने बताया क‍ि दोपहर का समय था और पहलगाम की घाटी में ठंडी हवा के साथ सैलानियों की चहल-पहल थी. बैसरन के जंगलों में पर्यटक ट्रैकिंग का आनंद ले रहे थे. तभी अचानक से आतंकियों ने हमला बोल दिया.

पढ़ें- Pahalgam Terrorist Attack LIVE: पहलगाम हमले में लगातार बढ़ रही मृतकों की संख्‍या, 27 ने गंवाई जान, अमित शाह पहुंच रहे श्रीनगर

कैसे आए आतंकी?
दरअसल पहलगाम का बैसरन एक टूरिस्ट प्लेस है. यहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं. बैसरन में घना जंगल है और पर्यटकों की भीड़ के कारण हो सकता है कि आतंकियों ने इसका फायदा उठाया हो. सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के आतंकी संगठनों ने अप्रैल के पहले हफ्ते में कश्मीर के कुछ टूरिस्ट प्लेस खासकर होटलों की रेकी करवाई थी.

पहले से ही कर चुके थे रेकी
प्राप्त जानकारी के अनुसार कश्मीर के इन टूरिस्ट प्लेस में पहलगाम के कुछ होटल भी शामिल थे. पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जिसमें लश्कर ए तैयबा पर सुरक्षा एजेंसियों का शक सबसे ज्यादा है. यह रेकी 1 से 7 अप्रैल के बीच की गई थी. सेंट्रल एजेसियों के सूत्रों के मुताबिक तीन से ज्यादा आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया है.

homenation

अप्रैल में हुई रेकी, टूर‍िस्‍ट प्‍लेस-होटल को बनाया टारगेट….कैसे घुसे आतंकी?

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *