पहलगाम आतंकी हमला से गुस्से में देश, कश्मीरियों का भी सोशल मीडिया पर छलका दर्द

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों के एक ग्रुप पर हमला कर दिया. खबर है कि इस हमले में 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इस हमले की खबर आने के बाद पूरे देश में इस हमले को लेकर लोगों में गुस्सा है. पहलगाम के लोकल लोगों ने इस हमले के खिलाफ आज शाम कैंडल मार्च निकाला. वहीं सोशल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा फूटा है.

युसरा इकबाल नाम की एक यूजर ने X पर इस हमले को कायराना बताया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘पहलगाम में एक पर्यटक पर चलाई गई हर गोली कश्मीर की अर्थव्यवस्था, छवि और भविष्य पर चलाई गई गोली है. ये आतंकवादी कश्मीर को खून से लथपथ करना चाहते हैं, न कि उसे ठीक करना चाहते हैं! वे न केवल मानवता के दुश्मन हैं बल्कि कश्मीरियों के भी दुश्मन हैं. जो कश्मीर के प्रति दृष्टिकोण बदलने के लिए किए गए वर्षों के प्रयासों पर पानी फेर रहे हैं.’

पढ़ें- Pahalgam Terrorist Attack Update: कौन है आतंकी संगठन TRF? जिसने पहलगाम में मचाया कत्लेआम, कहां से होती है फंडिंग, जानें सब

लोगों में गुस्सा
इमरान नाम के यूजर ने लिखा, ‘एक कश्मीरी मुस्लिम व्यक्ति ने हमले में घायल हुए सभी लोगों की मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. मदद करते समय उसने किसी का नाम और धर्म नहीं पूछा. यह कश्मीरियत है, यह इस्लाम है!’ सागर नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कल्पना कीजिए कि आप एक शांतिपूर्ण छुट्टी के लिए अपना बैग पैक कर रहे हैं और हेडलाइन बनकर लौट रहे हैं. ओम शांति उन सभी मासूम लोगों को जो मारे गए.’

शेफाली नाम की एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बांग्लादेश से लेकर पश्चिम बंगाल और कश्मीर तक हत्या हमेशा एक ही डीएनए वाली होती है और पीड़ित हमेशा हिंदू होते हैं! लेकिन हां, हमारे धर्मनिरपेक्ष लोगों और सुप्रीम कोर्ट के अनुसार वे ‘असुरक्षित अल्पसंख्यक’ हैं जिन्हें सुरक्षा की आवश्यकता है!’

TRF ने आकतंकी हमले की ली है जिम्मेदारी
गौरतलब है कि इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन TRF ने ली है. यह आतंकी संगठन साल 2019 में अस्तित्व में आया. लेकिन कम समय में ही इस आतंकी संगठन ने दर्जनों आतंकी हमलों को अंजाम दिया. ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ वास्तव में घातक आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का मुखौटा संगठन है. लश्कर-ए-तैयबा पाकिस्तानी सरकार की मशीनरी के सक्रिय समर्थन से विकसित हुआ है.

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *