केडीएमए ने रोवर्स क्लब को 6 विकेट से हराया

Kanpur News – कानपुर में केडीएमए क्रिकेट लीग के पहले मैच में वीनस क्लब ने बीवीएस को 241 रन से हराया। डायमंड क्लब ने वान्डर्स को 45 रन से, सिटी क्लब ने फ्रेंड्स को 7 विकेट से और जेडी क्लब ने कानपुर जिमखाना को 8…

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 22 April 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
केडीएमए ने रोवर्स क्लब को 6 विकेट से हराया

– वीनस क्लब, डायमंड क्लब, सिटी क्लब और जेडी क्लब ने जीते अपने-अपने मुकाबले – उत्कर्ष शर्मा और संस्कार शर्मा ने पांच-पांच खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। केसीए की ओर से चल रही केडीएमए कानपुर क्रिकेट लीग सीनियर डिवीजन के पहले मैच में केडीएमए ने रोवर्स क्लब को छह विकेट से हराया। दूसरे मैच में वीनस क्लब ने बीवीएस को 241 रन से पराजित किया। तीसरे मैच में डायमंड क्लब ने वान्डर्स क्लब को 45 रन से हराया। चौथे मैच में सिटी क्लब ने फ्रेंड्स स्पोर्टिंग को सात विकेट से मात दिया। पांचवें मैच में जेडी क्लब ने कानपुर जिमखाना को 8 विकेट से पराजित किया।

कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए पहले मैच में रोवर्स क्लब ने 39.3 ओवर में 243 रन बनाए। टीम की ओर से अभिषेक यादव ने 71 रन, विकास यादव ने 48 रन बनाए। गेंदबाजी में शिवम दीक्षित को तीन, सौरभ सिंह व अभिनव शर्मा को दो-दो सफलता मिली। जवाब में खेलने उतरी केडीएमए ने 29.4 ओवर में चार विकेट पर 245 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से सुमित सिंह राठौर ने 86 रन और सत्यम दीक्षित ने 71 रन बनाए। गेंदबाजी में आदर्श, नुरैन अली, रोहित और सार्थक लोहिया को एक-एक सफलता मिली। आरपीसीए मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में वीनस क्लब ने 39.3 ओवर में 243 रन बनाए। टीम की ओर से आकाश सिंह ने 120 रन व अमन ने 86 रन बनाए। गेंदबाजी में आयुष को दो विकेट मिले। जवाब में खेलने उतरी बीवीएस की पूरी टीम 15.5 ओवर में 80 रन पर सिमट गई। गेंदबाजी में संस्कार शर्मा ने पांच खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया।

33.4 ओवर में 190 रन बनाए

राष्ट्रीय मैदान पर खेले गए तीसरे मैच में डायमंड क्लब ने 33.4 ओवर में 190 रन बनाए। टीम की ओर से शिवांश यादव ने 65 रन बनाए। गेंदबाजी में यश, रंजीत व हेमेंद्र को दो-दो सफलता मिली। जवाब में खेलने उतरी वान्डर्स क्लब ने 37 ओवर में 145 रन बनाए। टीम की ओर से अदनान खान ने 65 रन बनाए। गेंदबाजी में सुब्रत तिवारी को तीन, एकलव्य व अर्जुन को दो-दो सफलता मिली। रामलखन भट्ट मैदान पर खेले गए चौथे मैच में फ्रेंड्स स्पोर्टिंग ने 24.5 ओवर में 94 रन बनाए। टीम की ओर से संदीप ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। गेंदबाजी में उत्कर्ष शर्मा को पांच सफलता मिली। जवाब में खेलने उतरी सिटी क्लब ने 8.4 ओवर में तीन विकेट पर 99 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से कुनाल शर्मा ने 38 रन बनाए। राहुल सप्रू मैदान पर खेले गए पांचवें मैच में कानपुर जिमखाना ने 33.3 ओवर में 130 रन बनाए। टीम की ओर से युवराज ने 22 रन बनाए। गेंदबाजी में नरेंद्र को तीन, जहीरुद्दीन व पवन को दो-दो सफलता मिली। जवाब में खेलने उतरी जेडी क्लब ने 18.4 ओवर में दो विकेट पर 131 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से अमन राजपूत ने 41 रन बनाए।